Header Ads

Breaking News

Breaking News : हथकड़ी खोलकर पुलिस अभिरक्षा से भागा बंदी, शराब के साथ हुआ था गिरफ्तार



हथकड़ी खोलकर पुलिस अभिरक्षा से भागा बंदी, शराब के साथ हुआ था गिरफ्तार

नवादा लाइव नेटवर्क।

पुलिस अभिरक्षा से एक बंदी मंगलवार को फरार हो गया। नवादा जिले के सीतामढ़ी थाना की पुलिस ने सोमवार को उसे गिरफ्तार किया था। सदर अस्पताल में कोरोना जांच के लिए उसे लाया गया था, जहां पुलिस कर्मी को चकमा देकर फरार हो गया। 

हथकड़ी से अपना हाथ निकाल वह नौ दो ग्यारह हुआ। जबतक साथ रहे पुलिस वाले को पता लगा वह गायब हो चुका था। भगोड़ा बंदी नवजात अंसारी उर्फ पिंटू गया जिले के वजीरगंज थाना इलाके के मलखपुर गांव का निवासी बताया गया है। उसे सोमवार को सीतामढ़ी थाना की पुलिस ने 60 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी राजगीर-बोधगया राजमार्ग 82 पर बैजनाथपुर गुमटी के समीप से की गई थी।

उसे न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए नवादा लाया गया था। नियमतः जेल जाने के पूर्व उसकी कोरोना जांच होनी थी। इसी के लिए उसे अस्पताल लाया गया था। बंदी के भागने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। भगोड़े की तलाश में नगर थाना के साथ ही  सीतामढ़ी थाना की पुलिस जुट गई है।







No comments