teachers union election : दिनेश अध्यक्ष और रामप्रवेश सचिव निर्वाचित, माध्यमिक शिक्षक संघ नवादा अनुमंडल का चुनाव संपन्न
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा नवादा का अनुमंडल स्तरीय चुनाव संपन्न
नवादा लाइव नेटवर्क।
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जमाल रोड पटना से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सदर अनुमंडल का चुनाव सोमवार की शाम को वारिसलीगंज प्रखंड के अब्दुल रउफ इंटर विद्यालय रामचंद्रपुर मंजौर में संपन्न हुआ।
अब्दुल रऊफ इंटर विद्यालय रामचंद्रपुर मंजौर के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवशंकर कुमार द्वारा सुंदर और व्यवस्थित आयोजन किया गया था।
बिहार माध्यामिक शिक्षक संघ द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक यमुना प्रसाद की उपस्थिति में लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनाव कार्य कराया गया। डा. दिनेश कुमार, इंटर विद्यालय बुधौली अनुमंडल अध्यक्ष और राम प्रवेश दिवाकर अनुमंडल सचिव चुने गए। उपाध्यक्ष जे दो पदों पर श्रीमती अंशुमाला एवं राजकिशोर प्रसाद क्रमशः प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय पकरीबारावां एवं इंटर विद्यालय मंजौर चुने गए। सदस्य जिला कार्यकारिणी अमरेश अमर एवं संजय कुमार क्रमशः इंटर विद्यालय हिसुआ एवं प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा निर्वाचित हुए।
संयुक्त सचिव एवं सदस्य जिला मूल्यांकन परिषद निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिसमें संयुक्त सचिव पद पर अनंत मेहता, पूर्णेंदु कुमार, मो.जावेद, राजीव कुमार,सुधाकर शर्मा क्रमशः इंटर विद्यालय चकवाय, इंटर विद्यालय कोणांदपुर, प्रोजेक्ट बंदी शंकर विद्यालय वारिसलीगंज, इंटर विद्यालय समाय,इंटर विद्यालय नरहट निर्वाचित हुए। वहीं सदस्य जिला मूल्यांकन परिषद द्वय के रूप में जितेंद्र कुमार शर्मा,प्रोजेक्ट एम पी एस कन्या इंटर विद्यालय हिसुआ एवं रौशन कुमार,इंटर विद्यालय कुटरी निर्वाचित हुए।
चुनाव उपरांत सभी निर्वाचित पदाधिकारी को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा नवादा के अध्यक्ष परशुराम सिंह, जिला परीक्षा सचिव शिवकुमार प्रसाद, जिला कार्यालय सचिव डा राजेश कुमार ने शुभकामना देते हुए कर्तव्य बोध कराया।
मौके पर वीरेन्द्र कुमार, प्रेमानंद शर्मा, मनोरथ पांडेय, श्री मति नीलेंदु सिंह, श्रीमती अर्चना कुमारी, श्याम सुंदर प्रसाद, अनंत कुमार आनंद, कामदेव कुमार, कार्यानंद शर्मा, विनय कुमार, पंकज कुमार, सिकंदर कुमार, गिरानी चौधरी, भगवान प्रसाद अलबेला, विष्णुदेव प्रसाद सिन्हा, उदय पासवान, अरुणेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।
No comments