Good News: जवाहर नवोदय विद्यालय रेवार में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, 80 छात्र परीक्षा में हुए हैं सफल
जवाहर नवोदय विद्यालय रेवार में छठी में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, 80 छात्र परीक्षा में हुए हैं सफल
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के रेवार स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नामांकन के पूर्व आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। 80 छात्र सफल हुए हैं, जिनके नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है।
जानकारी देते हुए विद्यालय के शिक्षक सह मीडिया प्रभारी हरेंद्र कुमार ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में कुल 80 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। परीक्षा परिणाम जवाहर नवोदय विद्यालय समिति एवं जवाहर नवोदय विद्यालय रेवार की वेबसाइट पर उपलब्ध है। सफल अभ्यर्थी यहां से अपना परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए सफल अभ्यार्थियों के आवश्यक दस्तावेजों की जांच एवं चिकित्सीय परीक्षण 22 एवं 23 जुलाई को विद्यालय के प्रशासनिक भवन में किया जाएगा। अभ्यर्थी अपने अभिभावकों के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन संबंधित सभी प्रपत्र जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, जहां से डाउनलोड कर सभी दस्तावेजों के साथ पहुंच अभ्यर्थी नामांकन ले सकेंगे।
No comments