Header Ads

Breaking News

Nawada News : लोकसभा में गूंजा नवादा में सुखाड़ का मामला, सांसद चंदन सिंह ने किसानों को विशेष सहायता देने की मांग की



लोकसभा में गूंजा नवादा में सुखाड़ का मामला, सांसद चंदन सिंह ने किसानों को विशेष सहायता देने की मांग की

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा में सुखाड़ की भयावह स्थिति का मामला लोकसभा तक पहुंच गया है। सांसद चंदन सिंह ने इस मामले को लोकसभा में उठाते हुए किसानों को राहत देने की आवाज प्रमुखता से उठाई है। 

उन्होंने पिछले वर्षों और वर्तमान खरीफ सीजन के दौरान वर्षापात का तुलनात्मक जिक्र करते हुए कहा कि आधी से भी कम बारिश हुई है। बिहार के कई जिलों की स्थिति एसी बनी है। सम्पूर्ण नवादा लोकसभा की स्थिति बहुत खराब है।

लोकसभा में सुखाड़ पर बोलते सांसद चंदन सिंह  


उन्होंने कहा की चिंता की बात है कि मौसम ने ऐसे निर्णायक समय में दगा दिया है जब किसानों को इसकी ज्यादा जरूरत थी। उन्होंने कहा कि नवादा लोकसभा के किसान धान की खेती ज्यादा करते हैं। और पूरी तरह से खेती पर ही निर्भर हैं। ऐसे में नवादा लोकसभा क्षेत्र को आकालग्रस्त घोषित कर किसानों को विशेष सहायता देने की जरूरत है।

बता दें कि नवादा जिले में इस सीजन में बारिश न के बरना हुई है। आहर पोखर, ताल तलैया सभी सूखा है। प्रमुख खेती धान की रोपनी बुरी तरह से प्रभावित है, यूं कहें ठप है। 

अब जबकि मामला लोकसभा में गूंजा है, उम्मीद है की सरकार किसानों को राहत देने के लिए कुछ एलान कर सकती है।


 

 




No comments