Breaking News : नवादा में बिजली करंट से दो बच्चियों की मौत, घर के अंदर हुआ हादसा, मचा कोहराम
नवादा में बिजली करंट से दो बच्चियों की मौत, घर के अंदर हुआ हादसा
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड के बिसिआइत गांव के धोबनी टोला में बुधवार की सुबह बड़ी दुर्घटना हुई। जहां मोइन खान के घर दो बच्चियों की मौत बिजली करंट से हो गई। मृतकों में एक 14 साल की किशोरी और दूसरी एक साल की बच्ची शामिल है। घटना के बाद घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। सूचना पुलिस को दी गई है।
बताया जाता है की मोइन खान की 14 साल की नातिन फातिमा घर के अंदर पंखा का तार लगा रही थी। इसी दौरान बिजली तार की चपेट में आ गई। जिस वक्त वह बिजली तार की चपेट में आई मोइन खान के भाई इस्लाम खान की 1 साल की मासूम बिटिया सिफत खेलते हुए फातिमा के पास जा पहुंची। फलतः दोनों की मौत हो गई।
इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। गांव में मातम पसर गया है। जानकारी के बाद बड़ी संख्या में गांव_टोले के लोग पीड़ित परिवार के घर तक पहुंचे। लोग शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे हुए हैं। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इस बाबत थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर गए। शव का अंतिम संस्कार गांव में ही कर दिया गया है।
No comments