Header Ads

Breaking News

Nawada News : वीरेंद्र अध्यक्ष और पंकज सचिव निर्वाचित, प्राथमिक शिक्षक संघ नरहट अंचल का चुनाव संपन्न

 


वीरेंद्र अध्यक्ष और पंकज सचिव निर्वाचित, प्राथमिक शिक्षक संघ नरहट अंचल का चुनाव संपन्न

नवादा लाइव नेटवर्क।

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ अंचल कमेटी नरहट का चुनाव शनिवार को हुआ। उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरौली में आयोजित चुनावी बैठक की अध्यक्षता वीरेंद्र कुमार ने की। 

निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार भारती एवं पर्यवेक्षक छोटे नारायण प्रसाद सिंह की देखरेख में सभी पदों पर सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचन हुआ। जिसे प्रखंड अध्यक्ष के पद पर वीरेंद्र कुमार उर्फ बद्री सिंह, सचिव पंकज कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार, वरीय उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, उपाध्यक्ष कुमारी रेखा रानी, संयुक्त सचिव विद्याभूषण, कार्यालय सचिव अनंत कुमार वशिष्ठ, प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी नवनीत कुमार, अंकेक्षक अनिल कुमार सिंह निर्वाचित हुए।

 इसके अलावा जिला प्रतिनिधि के रूप में अवध प्रसाद सिंह, रामवृक्ष प्रसाद, उषा कुमारी, अवधेश कुमार नलिन, मुन्नी कुमारी तथा राज्य प्रतिनिधि के रूप में श्रीकांत निर्वाचित हुए।

 


 इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ मगध प्रमंडल के अध्यक्ष जयराम शर्मा, जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, उपाध्याय संजय कुमार, छोटे नारायण सिंह, सचिव संजय पासवान, कार्यालय सचिव डॉ रवि शंकर कुमार, राज्य कोषाध्यक्ष अयोध्या पासवान, पंचायत समिति सदस्य नीलम देवी, प्रधानाध्यापिका शोभा कुमारी, धनंजय कुमार, विनोद कुमार, शंभू शरण शर्मा सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।

निर्वाचित पदाधिकारियों को उपस्थित शिक्षकों ने फूल_माला से लाद दिया। अध्यक्ष, सचिव सहित सभी निर्वाचित पदाधिकारियों ने शिक्षक हित में काम करने तथा संगठन को मजबूत करने की बात कही। 















No comments