Header Ads

Breaking News

Big News : उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, शराब के 24 धंधेबाज सहित 51 गिरफ्तार



 नवादा में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, शराब के 24 धंधेबाज सहित 51 गिरफ्तार

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा जिले में शुक्रवार 26 अगस्त को उत्पाद विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। विभिन्न ठिकानों पर की गई छापामारी में भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की गई। मौके से 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसमें 24 शराब निर्माता व विक्रेता तथा 27 नशेड़ी शामिल हैं। अधीक्षक, मद्य निषेध अनिल कुमार आजाद के निर्देश पर उत्पाद टीम द्वारा उक्त कार्रवाई की गई। 

बताया गया कि अधीक्षक मद्य निषेध, नवादा के निर्देश पर मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ,नवादा द्वारा जिले के विभिन्न ठिकानों नगर के मिर्जापुर मुसहरी सहित जिले के गोसाई बीघा, भट्ट बीघा, परमा, वनगंगा, जमालपुर, आमीपुर, बरेव मोड़, सगमपुर, लोहपुरा, खरीदी बीघा, समाय डिबरी, लक्ष्मीपुर, गोणावा, रजौली के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी शराब, चुलाई शराब एवं जाबा महुआ के साथ कुल 51 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।


जिसमें 24 बिक्रेता एवं निर्माता तथा   27 शराबी है। एक चार पहिया वाहन को भी जब्त किया गया।

 चार व्यक्तियों पर फरार अभियोग भी दर्ज किया गया है।

उत्पाद टीम की इस कार्रवाई से शराब धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है।

बता दें कि इसके पूर्व 17 अगस्त को भी उत्पाद विभाग द्वारा इसी प्रकार की कार्रवाई गई थी। तब 53 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। 















No comments