Helth News : हिसुआ में 10 सितंबर को आयोजित होगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर, डा. राखी कर रही आयोजन
हिसुआ में 10 सितंबर को आयोजित होगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर, डा. राखी कर रही आयोजन
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले हिसुआ शहर के जानकी कांप्लेक्स ( वैदिक उपचार केंद्र) में 10 सितंबर को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन भोले शंकर सेवा सदन द्वारा किया जाएगा। महिला रोग विशेषज्ञ डा. राखी कुमारी आयोजित शिविर में इलाज करेंगी और उचित परामर्श देंगी। शिविर में सभी प्रकार के रोगों की जांच की जाएगी और जरूरत के अनुसार दवाइयां भी दी जाएगी। विभिन्न रोगों के अलावा हिमोग्लोबिन और शुगर की निःशुल्क जांच भी की जाएगी।
आयोजक डा. राखी ने बताया कि भोले शंकर सेवा सदन नवादा में 365 दिन रोगियों की सेवा की जाती है। महिला रोगियों के लिए सभी प्रकार की जांच और इलाज की सुविधा यहां उपलब्ध है। गर्भवती महिलाओं के लिए नॉर्मल डिलेवरी हमारी प्राथमिकता होती है। विशेष परिस्थितियों में ही ऑपरेशन के विकल्प का इस्तेमाल किया जाता है। यहां बच्चेदानी का ऑपरेशन, बांझपन, थायराइड, बार बार एवर्सन सहित महिलाओं से संबंधित तमाम रोगों का उपचार किया जाता है।
डा. राखी ने कहा कि लोग बेझिझक यहां पहुंचे, बेहतर इलाज और सलाह मिलेगा। उन्होंने कहा कि 10 सितंबर को हिसुआ आयोजित किए जा रहे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। भोले शंकर सेवा सदन पुरानी जेल रोड में डा. महेश कुमार के क्लीनिक के पास संचालित है। डा. राखी ने कहा कि लोग बेझिझक यहां पहुंचे, बेहतर इलाज और सलाह मिलेगा।
डा. राखी एक जानी मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। लोगों की मांग पर हिसुआ में शिविर लगाया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं के लिए यह ख़ासकर यह एक सुनहरा अवसर है। शिविर में गर्भ के दौरान खान पान तथा रहन सहन के अलावे न्यूट्रिशन कैसा हो इस पर भी टिप्स दिये जायेगे।
इसमें ज़रूरतमंद गर्भवती महिलाओं के लिये विशेष जाँच की व्यवस्था है। लड़कियाँ व महिलायें अपना स्वास्थ्य जाँच भी करा पायेगी। इसमें 50 से 100 रोगियों को देखने का प्रावधान रखा गया है और केंद्र पर पहुंचकर नम्बर लगाया जायेगा।
स्वास्थ्य शिविर का स्थान : जानकी कांप्लेक्स, वैदिक उपचार केंद्र / आफिस ऑफ रणजीत कुमार, हिसुआ ब्लॉक गेट 03 के पास, हिसुआ स्टेशन रोड, हिसुआ, नवादा (बिहार)।
No comments