Nawada News : अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जेसीबी, ट्रक, ट्रैक्टर सहित डेढ़ दर्जन वाहन जब्त, 2 गिरफ्तार
अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जेसीबी, ट्रक, ट्रैक्टर सहित डेढ़ दर्जन वाहन जब्त, 2 गिरफ्तार
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र में शुक्रवार को खनन विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से बालू माफिया के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। अवैध बालू खनन और परिवहन पर रोक थाम को कई जगहों पर छापेमारी की गई। इस दौरान जेसीबी सहित दर्जन भर वाहनों को जब्त किया गया। मौके से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
4 बालू लदा ट्रक, 7 बालू लदा ट्रैक्टर, 7 बाइक और 1 जेसीबी मशीन को जब्त किया गया। खनन इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि चोरी-छिपे बालू चोरी करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सक्रिय खनन माफिया द्वारा अवैध ढंग से बालू का खनन और भंडारण कर रोह के रास्ते बिहार के अन्य जिलों में ट्रक के माध्यम से भेजा जाता था, जिससे सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा था। इस कार्रवाई के बाद धंधेबाजों में हड़कंप है।
No comments