Nawada News : टी.के.ऑटोमोबाइल्स परिसर में श्री बाबू को दी गई श्रद्धांजलि, 8 ग्राहकों को स्वराज ट्रैक्टर की दी गई डिलीवरी
टी.के.ऑटोमोबाइल्स परिसर में श्री बाबू को दी गई श्रद्धांजलि, 8 ग्राहकों को स्वराज ट्रैक्टर की दी गई डिलीवरी
नवादा लाइव नेटवर्क।
आधुनिक बिहार के निर्माता बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह के 135 वां जयंती शुक्रवार को नवादा के स्वराज ट्रैक्टर के डीलर मेसर्स टीके ऑटोमोबाइल्स परिसर में समारोह पूर्वक मनाई गई।
प्रतिष्ठान संचालक संजय कुमार सिंह ने इस पवन मौके पर श्रीबाबू के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। प्रतिष्ठान के अन्य कर्मियों और सहयोगियों ने भी फूल माला चढ़ाकर अपनी श्रद्धा निवेदित किया। संजय सिंह ने कहा की श्रीबाबू की कृति ही उन्हें अमर बना दिया। आजादी की लड़ाई हो या आजादी के बाद का बिहार निर्माण उन्होंने अपने कर्मों के बूते जो मुकाम हासिल किया दूसरा कोई नहीं है। उनके अप्रतिम योगदान के लिए ही बिहार वासियों ने उन्हें बिहार केसरी की उपाधि दी।
इस पवन मौके पर मैसर्स- टी. के. ऑटोमोबाइल, नवादा द्वारा 8 ग्राहकों को स्वराज ट्रैक्टर की डिलीवरी किया गया। ग्राहकों को ट्रैक्टर की खूबियां और रख_रखाव की जानकारी भी दी गई।
No comments