Nawada News : नेशनल इंटर स्कूल माफी के सहायक शिक्षक का निधन, शिक्षा जगत में शोक
नेशनल इंटर विद्यालय माफी के सहायक शिक्षक संजय पांडेय का निधन, शिक्षा जगत में शोक
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के वारिसलीगंज नगर स्थितइंटर विद्यालय माफी में कार्यरत सहायक शिक्षक संजय कुमार पांडेय का असामयिक निधन मंगलवार की शाम को हो गया।
बताया गया कि वे मंगलवार की शाम सूर्यग्रहण पश्चात स्नान करने बाथरूम गए थे। स्नान ले दौरान उनकी तबियत बिगड़ी। जिसके बाद परिजन पास के एक निजी नर्सिंग होम ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया। जहां उनकी मौत हो गई।
उनके असामयिक निधन से घर_परिवार में कोहराम मच गया। स्वजनों का रो_रोकर बुरा हाल हो गया है।
बता दें कि दिवंगत शिक्षक सेवानिवृत पीरो सीताराम पांडेय के पुत्र थे। मां बच्ची देवी प्रधान शिक्षिका के पद से प्राथमिक विद्यालय शेरपुर_बलबापर से सेवानिवृत हुई थी। दिवगंत नेशनल इंटर स्कूल माफी में संस्कृत के शिक्षक थे।
No comments