Nikay chunav 2022 : हो गया फैसला, टल गया नगर निकाय का चुनाव, हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव स्थगन का पत्र किया जारी
हो गया फैसला, टल गया नगर निकाय का चुनाव, हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव स्थगन का पत्र किया जारी
नवादा लाइव नेटवर्क।
बिहार में नगर निकाय चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। पिछड़ा वर्ग को 20 फीसद आरक्षण देने को सुनील कुमार नामक व्यक्ति द्वारा दी गई चुनौती पर पटना हाई कोर्ट के आदेश के उपरांत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव स्थगन का पत्र जारी किया गया है। चुनाव दोनों चरणों का स्थगित किया गया है।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने ज्ञापांक 4685 के माध्यम से चुनाव स्थगन का आदेश जारी किया है। सभी जिलाधिकारियों को जारी पत्र में कहा गया है कि सभी उम्मीदवारों को इससे अवगत करा दिया जाए।
बहरहाल, राज्य निर्वाचन आयोग का पत्र जारी होने के साथ ही चुनाव टल गया है। चुनावी अखाड़े में कूदे उम्मीदवारों में मायूसी है। नवादा जिले में तीन निकायों नगर परिषद नवादा, वारिसलीगंज और नगर पंचायत रजौली में 89 पदों के लिए 545 उम्मीदवार मैदान में थे। मतदान 10 अक्टूबर को होना था। 12 को मतगणना और परिणाम घोषित किया जाना था।
है कोर्ट के आदेश को अमल में लाए जाने के बाद ही चुनाव होगा। चुनाव किस रूप में होगा आने वाले दिनों में साफ होगा।
No comments