Helth News : नवादा के सदर अस्पताल की अजब कहानी, मरीज को देखे बिना डॉक्टर ने कर दिया रेफर
नवादा के सदर अस्पताल की अजब कहानी, मरीज को देखे बिना डॉक्टर ने कर दिया रेफर, ठेले पर मरीज को लेकर परिजन पहुंचे थे अस्पताल
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा सदर अस्पताल की एक अजब घटना सामने आई है। यहां मरीज को देखे बिना डॉक्टर ने रेफर कर दिया।
मरीज के परिजनों की व्यथा ऐसी की एंबुलेंस नहीं मिलने पर मरीज को ठेले पर लेकर अस्पताल तक पहुंचे थे।
घटना कुछ यूं है कि गुरुवार की रात्रि के 10 बजे एक ठेला पर मरीज को लेकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे।
परिजनों ने बताया कि एंबुलेंस को काफी कॉल करने के बावजूद भी नहीं उठाया तो मजबूरन मरीज को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचाना पड़ा।
देखें विडियो और सुनें परिजनों का बयान_
यहां तो और बुरी स्थिति से जूझना पड़ा। ड्यूटी पर रहे डॉक्टर ने मरीज को बिना देखे हुए ही उसे रेफर कर दिया। परिजन के आग्रह पर
डॉक्टर ने मरीज का इलाज किया। फिलहाल युवक अस्पताल में भर्ती है।
मामला नवादा नगर के गढ़ पर मोहल्ले से जुड़ा है। जहां शिव शंकर प्रसाद के पुत्र प्रिंस कुमार की तबियत अचानक बिगड़ गई। परिजन कई बार एंबुलेंस को कॉल किया नहीं उठाने पर आनन-फानन में परिजन मरीज को ठेले पर लेकर नवादा सदर अस्पताल पहुंचे।
वैसे भी नवादा सदर अस्पताल हमेशा सुर्खियों में रहता है। इसके पूर्व सदर अस्पताल में डॉक्टर सोते और उनके चेले पुर्जे पर मरीजों का दवाई लिखते तथा सिक्योरिटी गार्ड मरीजों का ब्लड प्रेशर जांच करते दिखाई दिए थे।
कुछ दिनों पूर्व ही डॉक्टर के नहीं रहने से अनुमंडल अस्पताल रजौली में एक महिला की प्रसव उपरांत मौत हो गई थी।
चिकित्सा व्यवस्था में लापरवाही की घटना आम है। मरीज और उनके परिजन हलकान हैं।
व्यवस्था सुदृढ़ करने के नाम पर सिर्फ भवनों का रंग रोगन और टाइल्स_मार्बल लगाकर आई वाश किया जा रहा है।
No comments