Header Ads

Breaking News

Political News : नवादा विधानसभा की जनता भ्रष्टाचारी, कमीशनखोर और जुमलेबाजों को सबक सिखाने के जनता तैयार : डॉ. अनुज


नवादा विधानसभा की जनता भ्रष्टाचारी, कमीशनखोर और जुमलेबाजों को सबक सिखाने के जनता तैयार : डॉ. अनुज

*नवादा नगर के वार्ड 35 शोभियापर, 36 नरेंद्र नगर एवं 38 अंबेडकरनगर में डॉ अनुज ने चलाया जनसंपर्क अभियान*

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद के भावी उम्मीदवार शिक्षाविद, समाजसेवी डॉ अनुज सिंह लगातार मतदाताओं के बीच जाने का काम कर रहे हैं। बीते सोमवार को नगर के कई वार्डों में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया। नवादा में शिक्षा-स्वास्थ्य-रोजगार एवं सुरक्षा को लेकर राजनीति के मैदान में पांव फैलाने वाले पहले नेता के रूप में जनता इन्हें पसंद कर रही हैं।


 अपने जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत वार्ड संख्या 36 नरेंद्र नगर से किया जहां दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों में से अंशु सिंह ,रंजू सिंह, मुकेश सिंह, अजय सिंह के साथ-साथ सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिकों में ढोल बजाकर एवं फूलमाला से स्वागत किया। वहां उन्होंने मतदाताओं से मिलकर विधानसभा चुनाव में समर्थन मांगा।


इस दौरान मतदाताओं को संबोधित करते हुए डॉ अनुज ने कहा कि नवादा के विकास का समय आ गया है। मैं अपनी झोली भरने वाले नेताओं में से नहीं हूं। राजनीतिक मेरा पेशा नहीं बल्कि विकास की राजनीति का संकल्प लेकर इस मैदान में आया हूं। 5 सालों के बाद एक मौका आपको आता है। आप अपना बहुमूल्य वोट सोच समझ कर करें। विकास का वादा करके पिछले 40 साल से जनप्रतिनिधियों ने जनता से धोखेबाजी किया है। जनता अब खुद को ठगा महसूस कर रही है। हमें धोखेबाज ,भ्रष्टाचारी एवं जुमलेबाज नेताओं को सबक सिखाना है। एक बार आप सभी हमें अपनी सेवा करने का अवसर दें। आप अपना बहुमूल्य वोट हमें देकर हमारे हाथों को मजबूत बनाएं। 


उसके बाद अपने समर्थकों के साथ लक्ष्मीबीघा, पिपराचक, कामाचक बेलदरिया के साथ-सा कई जगहों पर पहुंचे। जहां वार्ड पार्षद सत्येंद्र चौहान, दिलीप चौहान ,बबलू चौधरी, वीरू चौधरी, ब्रह्मदेव जी के साथ-साथ कई ग्रामीणों ने आने वाले चुनाव में समर्थन देने का भरोसा दिया। 


वहीं वार्ड नंबर 38 के अंबेडकर नगर गया रोड के पास भी स्थानीय नागरिकों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया जहां दुर्गा पूजा समिति के सचिव जितेंद्र चौधरी, मिथुन कुमार, मुन्ना जी एवं सुदामा नगर में चौधरी सेवा सदन के पास चंद्रिका चौधरी ,गौतम पासवान, महेंद्र यादव के साथ-साथ कई लोगों ने फूल माला पहनकर स्वागत किया और एक सुर में साथ देने की बात कही।नवादा विधानसभा में पहले नेता के रूप में इन्हें देखा जा रहा है जिन्हें की सभी जाति -धर्म का समर्थन मिल रहा है।

 


 वहीं सभा को संबोधित करते हुए महेंद्र यादव ने कहा कि हम सबको अपने जाति धर्म से ऊपर उठकर विकास के लिए सोचना पड़ेगा नहीं तो जो परेशानी में हम सब अपना जीवन गुजार रहे हैं वही परेशानी में हमारी अगली पीढ़ी भी रहेगी अपने आने वाले भविष्य के लिए हम सबको डॉ अनुज के हाथों को मजबूत बनाना है।


 उसके बाद अपनी समर्थकों के साथ वार्ड नंबर 25 शोभनाथ मंदिर के पास पहुंचे जहां रवि जी बृजेश राय, धीरज कुमार, रौनक कुमार ,राधे केवट ,मनोज केवट पूर्व प्रमुख के साथ-साथ महादलित समाज के कई लोगों ने आवाज बुलंद करते हुए नारा लगाकर स्वागत किया। वहां भी एक-एक मतदाताओं के घर में जाकर अपना समर्थन मांगा।


 अंतिम जनसंपर्क यात्रा भदौनी वार्ड संख्या 35 के लक्ष्मी चौक में पहुंचा ,जहां शंभू पासवान वर्तमान वार्ड पार्षद और लक्ष्मी पूजा कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में एक भव्य सभा का आयोजन किया गया जहां शंभू पासवान ने अपने मोहल्ले वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें भ्रष्टाचार से अपने क्षेत्र को निजात दिलाने के लिए पिछले तीन से चार दशकों में के दरमियान में नवादा में जो बदलाव नहीं देखने को मिला है वह इस बार देखने को मिलेगा।जनता को मूर्ख बनाकर ठगने वाले लोगों को बाहर का रास्ता दिखा देंगे। वहीं लक्ष्मी पूजा कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने भी आगामी विधानसभा चुनाव में पूरा समर्थन देने की बात कही। 


इस तरह से देर रात तक मतदाताओं से मिलने का सिलसिला चलते रहा। यात्रा में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे। वहीं स्थानीय युवाओं में वासुदेव चौधरी, सूरज कुमार ,पिंटू कुमार ,डॉ मुरारी कुमार ,मुकेश यादव, सच्चिदानंद पांडेय ,शंभू पासवान ,चंद्रिका चौधरी, गौतम पासवान ,जितेंद्र चौधरी ,मिथुन कुमार अपने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अंत में सभी के प्रति डॉ अनुज का धन्यवाद ज्ञापन के साथ उस दिन के यात्रा समापन किया गया।













No comments