Header Ads

Breaking News

Modern campus : गुरुनानक देव के उपदेश और संदेश राष्ट्र को उन्नति के पथ पर ले जानेवाला : डॉ. शैलेश



गुरुनानक देव के उपदेश और संदेश राष्ट्र को उन्नति के पथ पर ले जानेवाला : डॉ. शैलेश 

गुरूनानक जयन्ती के पावन अवसर पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा जिले में अग्रणी शैक्षणिक गतिविधियों के लिए तत्पर  मॉडर्न शैक्षणिक समूह के तत्वावधान में सभी प्रशिक्षण महाविद्यालयों यथा गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज नवादा, त्रिवेणी कॉलेज ऑफ एजुकेशन कुन्ती नगर नवादा, मॉर्डन इन्स्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन पुलिस लाईन नवादा तथा मॉडर्न कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कुन्ती नगर नवादा में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर समारोह पूर्वक मंगलवार को गुरूनानक जयंती मनायी गयी। 

इस मौके पर "गुरूनानक जी के उपदेशों का आधुनिक जीवन में प्रांसगिकता" विषय पर एम०एड०, बी०एड० एवं डी०एल०एड० के शोधार्थियों, प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षुओं के बीच संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम में मॉडर्न शैक्षणिक समूह के सचिव सह  एसोसिएशन ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूशंस , पटना (बिहार) के महासचिव डॉ. शैलेश कुमार ने गुरुनानक देव  की प्रतिमा पर सर्वप्रथम पुष्पार्चन किया तथा उन्हें एक महान संत बताते हुए उनके द्वारा दिए गए उपदेशों को अपने जीवन में उतारने एवे अपनाने के लिए प्रेरित किया।

 उन्होंने कहा कि समाज को गुरूनानक देव द्वारा प्राप्त संदेश उन्नति के राहों पर ले जाने वाला है , अतः हमें उनसे सीख लेनी चाहिए और राष्ट्र के विकास के लिए काम करना चाहिए।


 तत्पश्चात् एम०एड० सत्र 2021-23 के शोधार्थियों के साथ  सचिव ने बैठक कर उनके शैक्षणिक तथा पाठ्यक्रम संबंधित समस्याओं को सुना और उसके समाधान के उपाय बताये। उन्होंने परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने के गुर सिखाते हुए उन्हें प्रेरित एवं उत्साहित किया तथा नियमित कक्षा में भाग लेने पर बल दिया। मौके पर एम०एड०, बी०एड० तथा डी०एल०एड० के छात्रध्यापक - छात्राध्यापिका सौरभ कुमार, विपिन कुमार, अंशु कुमारी, आरती कुमारी, पूजा कुमारी आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

 साथ ही, गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, नवादा के एम०एड० विभागाध्यक्ष डॉ० सनद कुमार दुबे, डॉ० अवधेश कुमार मिश्र, डॉ० अरविन्द कुमार, डॉ० महंथ राज दुवे , विभागाध्यक्ष (डी०एल०एड०) विरेन्द्र कुमार सोनकर , डॉ० रीता नन्दन चौधरी, स० प्रा० मुन्नी कुमारी एवं व्याख्यातागण  कुमार अजीत , त्रिवेणी कॉलेज ऑफ एजुकेशन कुंती नगर नवादा के प्राचार्य डॉ० कुलदीप सिंह तोमर , एम०एड० विभागाध्यक्ष डॉ० राजकिशोर पाठक, डॉ० रामनिहाल, विभागाध्यक्ष (डी०एल०एड०) डॉ० फिरंगी यादव , सहायक प्राध्यापक डॉ० कुमार अभिषेक, मनीष कुमार , सुरेन्द्र कुमार भारती , नवेन्दू , धीरज , प्रवीण कुमार , मॉडर्न इन्स्टीच्यूट ऑफ हॉयर एजुकेशन, नवादा के प्राचार्य मनिराम , सहायक प्राध्यापक  धर्मराज गौड़, विनय , राजित राम यादव , मॉडर्न कॉलेज ऑफ एजुकेशन कुंती नगर नवादा के विभागाध्यक्ष  देवकान्त , सहायक प्राध्यापक  राजीव कुमार ,  प्रवीण कुमार सिंह आदि ने भी  गुरुनानक देव की गुरुवाणी पर अमल करने का आह्वान किया। धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात् कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गयी।





No comments