Header Ads

Breaking News

Sports News : नवादा के उभरते बैडमिंटन प्लेयर राज आर्यन बने अंडर 17 बैडमिंटन प्रतियोगिता के बिहार चैंपियन, मंत्री और कमिश्नर ने किया सम्मानित



नवादा के उभरते बैडमिंटन प्लेयर राज आर्यन बने अंडर 17  बैडमिंटन प्रतियोगिता के बिहार चैंपियन, मंत्री और कमिश्नर ने किया सम्मानित


नवादा लाइव नेटवर्क।

बिहार राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन के बैनर तले गया डीपीएस स्कूल के इंडोर स्टेडियम में 2 से 6 नवंबर तक आयोजित चार दिवसीय अंदर 17बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में नवादा के राज आर्यन ने डबल्स मैच में बिहार विजेता का खिताब अपने नाम किया। राज पत्रकार अरविंद कुमार के पुत्र हैं।

नवादा के राज आर्यन ने अपने जोड़ीदार पटना के कार्तिक के साथ समस्तीपुर के हर्ष राज व रिषभ राज को 21-16 , 21-15 से हराकर जीत का परचम लहराया।
 

विजेता बनने पर  राज आर्यन को सूबे के कृषि मंत्री व बोधगया से विधायक कुमार सर्वजीत , मगध प्रमंडल आयुक्त  मयंक वरवडे ने शील्ड, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

राज आर्यन के बिहार चैंपियन बनने की खबर के बाद नवादा के बैडमिंटन व खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। जिला बैडमिंटन संघ अध्यक्ष प्रवल प्रताप, रवि सिन्हा, नेशनल खिलाड़ी गुलशन कुमार, मयंक सिन्हा , सुमित आंनद ,गौतम केसरी  समेत गोविन्दपुर विधायक मो कामरान , नवादा के पूर्व विधायक कौशल यादव , जदयू जिला अध्यक्ष व पूर्व एमएलसी सलमान रागिब, विनय यादव, नारायण मोहन स्वामी ,वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी , सांसद चंदन सिंह , हिसुआ विधायक नीतू सिंह ,एमएलसी अशोक यादव ,नवादा विधायक विभा देवी व जिला प्रशासन ने जीत पर खुशी जाहिर करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
 





No comments