Header Ads

Breaking News

Nawada News : नवादा के आइएएस आयुष वेंकटेश वत्स को मिला तमिलनाडु कैडर, 14 में 3 बिहारियों को ही मिला होम कैडर


नवादा के आइएएस आयुष वेंकटेश वत्स को मिला तमिलनाडु कैडर, 14 में 3 बिहारियों को ही मिला होम कैडर

नवादा लाइव नेटवर्क।

यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2021 की परीक्षा में 74 वां रैंक प्राप्त कर आईएएस ऑफिसर बने नवादा जिले के काशीचक प्रखंड के बेलड़ गांव निवासी आयुष वेंकटेश वत्स को तमिलनाडु कैडर आवंटित हुआ है। आयुष के चाचा पूर्व उप प्रमुख अरुण कुमार ने बताया कि इन दिनों वे प्रशिक्षण पर हैं। 

आईएएस के लिए चयनित अधिकारियों को संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) द्वारा राज्य कैडर आवंटित कर दिया गया है। 

जो सूचना है उसके मुताबिक बिहार राज्य के निवासी 14 अभ्यर्थियों को आईएएस मिला। जिसमें 3 को ही बिहार कैडर आवंटित हुआ है। शेष 11 को दूसरे राज्यों का कैडर मिला है। वैसे, बिहार कैडर के लिए 10 आईएएस ऑफिसर चयनित हुए हैं, जिसमें 7 दूसरे प्रदेशों के हैं जिन्हें बिहार कैडर आवंटित हुआ है।

जानिए बिहार के किन्हें मिला कौन सा कैडर

अंशु प्रिया_ रैंक 16, राजस्थान।

आशीष_ रैंक 23, मध्य प्रदेश।

आयुष वेंकटेश वत्स_रैंक 74, तमिलनाडु।

उमाशंकर_रैंक 167, तेलंगाना।

कर्मवीर केशव_रैंक 170, पश्चिम बंगाल।

अमित रंजन_रैंक 175, महाराष्ट्र।

सोनिका कुमारी_रैंक 261, पश्चिम बंगाल।

विद्या सागर_रैंक 272, गुजरात।

राहुल आनंद_रैंक 321, उत्तराखंड।

अजीत आनंद_रैंक 324, नागालैंड।

हेमंत कुमार_रैंक 327, मणिपुर।


इन्हें मिला होम कैडर बिहार

गौरव_ रैंक 313

स्वेता भारती_ रैंक 356

गौरव कुमार_रैंक 406

________________

दूसरे प्रदेशों के बिहार आए 7 अफसर

दिव्या शक्ति_रैंक 58,निवासी दिल्ली

श्रेया श्री_रैंक 71,निवासी मध्य प्रदेश।

पार्थ गुप्ता_रैंक 72,निवासी जम्मू कश्मीर

आशीष कुमार_रैंक 85, निवासी दिल्ली।

किशलय कश्यप_रैंक 133, निवासी यूपी।

ऋतुराज प्रताप सिंह_रैंक 296, निवासी यूपी।

कजले वैभव नितिन_रैंक 325, निवासी महाराष्ट्र।

 





No comments