Modern campus : गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज नवादा के डीएलएड प्रशिक्षु अभ्यास पाठ के लिए हुए रवाना, सचिव डॉ शैलेश ने दिखाई हरी झंडी
गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज नवादा के डीएलएड प्रशिक्षु अभ्यास पाठ के लिए हुए रवाना, सचिव डॉ शैलेश ने दिखाई हरी झंडी
नवादा लाइव नेटवर्क।
मॉडर्न शैक्षणिक समूह द्वारा संचालित गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज नवादा के डीएलएड प्रशिक्षुओं को मंगलवार 22 नवंबर को नवादा जिले के विभिन्न विद्यालयों में अभ्यास/ प्रशिक्षण अभ्यास के लिए रवाना किया गया। डॉक्टर शैलेश कुमार (सचिव सह महासचिव एसोसिएशन आफ टीचर्स ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूशंस पटना) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
शैक्षणिक सत्र 2021-23 के प्रशिक्षणार्थी अभ्यास प्रशिक्षण के लिए रवाना किए गए। एनसीटीई के निर्देशानुसार डीएलएड द्वितीय वर्ष 16 सप्ताह के लिए अभ्यास पाठ के लिए भेजे गए। प्रशिक्षु जिले के प्रमुख प्राथमिक व मध्य विद्यालयों अभ्यास मध्य विद्यालय नवादा, अनुसूचित मध्य विद्यालय नवादा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कौआकोल नवादा, प्राथमिक विद्यालय हिसुआ नवादा, बीएस कोसला नारदीगंज आदि में अभ्यास के लिए भेजे गए।
इस अवसर पर मॉडर्न शैक्षणिक समूह के सचिव डॉ. शैलेश कुमार ने अपने उद्बबोधन में प्रशिक्षणार्थियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अभ्यास पाठ पाठ्यक्रम का एक प्रमुख घटक है, जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को पढ़ाने की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने की आवश्यकता है।
अभ्यास पाठ में सीखने के साथ-साथ अपने अंदर अनुशासन, सहयोग, सहानुभूति, सदाचार, शिष्टाचार एवं ईमानदारी जैसे क्रियाकलापों को भी अपने अंदर विकसित करता है। यही प्रशिक्षणार्थी आगे चलकर एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगे, जो विद्यार्थी आज ज्ञान अर्जित कर रहे हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थी आजाद कुमार, दीपक कुमार, नरेश कुमार, गोपाल ,राहुल कुमार, विपिन कुमार, खुशी कुमारी, रश्मि प्रकाश, पूनम भारती, ममता, मुसर्रत परवीन कुमारी रागिनी राज ,पूजा कुमारी, प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार पांडेय, एमएड विभागाध्यक्ष सनद कुमार दुबे, डीएलएड विभागाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सोनकर, सहायक प्राध्यापक कुमार अजीत, मनोज कुमार सिंह, सहायक प्राध्यापिका रीता चौधरी, मुन्नी कुमारी, श्वेता कुमारी, शिल्पी सिंह, प्रशासनिक कर्मचारी राहुल कुमार, सुधीर कुमार, इंद्रजीत कुमार आदि उपस्थित रहे।
No comments