Header Ads

Breaking News

Nikay chunav : सभी 247 बूथों पर पुलिस बलों की होगी तैनाती, पारदर्शी चुनाव की तैयारी, 208785 वोटर करेंगे मतदान

  


निकाय चुनाव में सभी 247 बूथों पर पुलिस बलों की होगी तैनाती, पारदर्शी चुनाव की तैयारी, 208785 वोटर करेंगे मतदान

नवादा लाइव नेटवर्क।

डीएम नवादा उदिता सिंह ने नगर पालिका आम निर्वाचन-2022 को स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी कोषांग कोषांग के वरीय और नोडल अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक टेक्निकल सहायक की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। कन्हाई लाल इंटर स्कूल नवादा में पिछले सोमवार से प्रशिक्षण दिया जा रहा है । 

  जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि नगर परिषद एवं नगर पंचायत का मतदान ईवीएम मशीन से होगा। जिले में पर्याप्त संख्या में ईवीएम मशीन उपलब्ध है। मतदान 18 दिसंबर 20-22 को होगी। कर्मियों को केएलएस कॉलेज से डिस्पैच किया जाएगा।


 मतगणना 20 दिसंबर 2022 को के एल एस  कॉलेज में सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी। जिसके लिए सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मतगणना केवल एक दिन में सम्पन्न हो जायेगी।

 नगर परिषद क्षेत्र नवादा, वारिसलीगंज और नगर पंचायत रजौली में कुनाव होना है। तीनों नगर क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 247 है। नगर परिषद नवादा में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या-172, नगर परिषद वारिसलीगंज में 50 एवं नगर पंचायत रजौली-25 है।

      कुल मतदाताओं की संख्या 208785 है, जिसमें नगर परिषद नवादा-152711, नगर परिषद वारिसलीगंज-35738 एवं नगर पंचायत रजौली- 20336 है। स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही है। सभी मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराई है।

         सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।







No comments