Header Ads

Breaking News

Crime News : 20 लाख मूल्य के गहने की चोरी, पकरीबरावां थाना इलाके की घटना, जांच में जुटी पुलिस

 


20 लाख मूल्य के गहने की चोरी, पकरीबरावां थाना इलाके की घटना, जांच में जुटी पुलिस

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा जिले के पकरीबरावां थाना इलाके के खपुरा गांव में अपराधियों ने एक घर से करीब 20 लाख मूल्य के आभूषणों की चोरी कर ली गई। घटना शनिवार की मध्य रात्रि को हुई।  घटना के वक्त घर के लोग सो रहे थे। यह वारदात गोकर्ण सिंह के घर में हुई। 

बताया जाता है कि चोर छत के सहारे घर के अंदर दाखिल हुए और कमरे में प्रवेश कर गोदरेज का लॉक तोड़कर उसमें रखा सोने का सभी आभूषण को लेकर चला गया। सुबह में जब लोग सोकर उठे तो चोरी का पता चला।

गृहस्वामी के छोटे पुत्र आदित्य कुमार ने बताया कि उनका बड़ा भाई डिफेंस में जूनियर इंजीनियर हैं। भाभी का सारा गहना घर में गोदरेज में रखा था। जिसकी चोरी की गई है। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। चोर सिर्फ सोने का आभूषण ले गए। चांदी का आभूषण छुआ तक नहीं। 

इधर, एसडीपीओ महेश चौधरी और थानाध्यक्ष नीरज कुमार से डॉग स्क्वायड बुलाने की मांग की गई है। बताया जाता है कि गृहस्वामी का एक मार्केट नवादा_जमुई पथ पर भगवानपुर गांव के समीप है। वहां भी कुछ दिनों पूर्व चोरी हुई थी। 

बहरहाल, इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

























No comments