Nawada News : बरेव पंचायत में शिविर आयोजित, अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुलझाया
बरेव पंचायत में शिविर आयोजित, अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुलझाया
नवादा लाइव नेटवर्क।
डीएम नवादा श्रीमती उदिता सिंह एवं उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा के आदेशानुसार बुधवार 11 जनवरी को जिले के अकबरपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत बरेव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय कुमार एवं बरेव पंचायत के मुखिया अभिमन्यु कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
इस शिविर में जिले के कई अधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में लाभार्थियों ने शामिल हुए।
डीपीओ मनरेगा, डीपीओ आईसीडीएस, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली आदित्य कुमार पीयूष, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा एवं रजौली, एलआरडीसी रजौली, सीओ अकबरपुर सहित प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मी भी उपस्थित रहे।
शिविर में ऑनस्पॉट कई नागरिकों के समस्या का निष्पादन किया गया। जिन लोगों का समस्या यहां नहीं निष्पादन हो पाया उन्हें जिला एवं कई को प्रखंड कार्यालय में आने का सुझाव दिया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सा शिविर भी लगाया गया था। जिसमें सैकड़ों रोगियों का इलाज किया गया एवं उनहे मुफ्त में दवा भी उपलब्ध करवाया गया।
इस तरह के आयोजन होने से आमलोगों को उनके घर पर ही समस्याओं के निदान पाने का अवसर मिलने से सभी काफी खुश थे।
शिविर में वृद्ध पेंशन, विधवा पेंशन एवं कई को दिव्यांग, पेंशन कई का राशन कार्ड सहित जीविका दीदी के द्वारा कई लाभुकों को लोन देने एवं उन्हें सिलाई और कढ़ाई के कार्यों के लिए प्रशिक्षण देने का भी निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी रजौली द्वारा दिया गया।
जिसका सर्वे जीविका दीदी के द्वारा तुरंत करवाया गया और उसे अगले 1 से 2 दिनों में लोन भी उपलब्ध करवाकर मशीन खरीद कर दे दिया जाएगा। इससे पंचायत के सैकड़ों महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी।
शिविर में विद्युत संबंधित शिकायतें, राशन कार्ड, वृद्ध पेंशन, कृषि संबंधित समस्याएं एवं भूमि विवाद की समस्याएं प्रमुखता से छाया रहा। जिसे एलआरडीसी रजौली के द्वारा सुलझाया गया।
समस्या निवारण शिविर में कई विभागों के शिविर में राजस्व शाखा, जिला आपूर्ति शाखा, जिला कल्याण शाखा, जिला अल्पसंख्यक शाखा, सामाजिक सुरक्षा, समेकित बाल विकास परियोजना, बैंकिंग, कृषि, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ लोहिया, पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आरटीपीएस, पीएचइडी, जीविका, विद्युत सहित अन्य जन शिकायत संबंधित शिकायतों का निष्पादन किया गया।
No comments