Header Ads

Breaking News

Nikay chunav : निकाय चुनाव के उम्मीदवारों को चुनाव खर्च का लेखा_जोखा जमा करने का निर्देश, शपथ की तैयारियां पूरी, डीएम_एसपी का जॉइंट ऑर्डर जारी



निकाय चुनाव के उम्मीदवारों को चुनाव खर्च का लेखा_जोखा जमा करने का निर्देश, शपथ की तैयारियां पूरी, डीएम_एसपी का जॉइंट ऑर्डर जारी

नवादा लाइव नेटवर्क

नवादा सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती ने सभी उम्मीदवारों को चुनावी खर्च का लेखा जोखा जमा करने का निर्देश दिया है। मुख्य पार्षद, नगर परिषद, नवादा/ सभी अभ्यर्थीगण, उप मुख्य पार्षद, नगर परिषद, नवादा एवं सभी अभ्यर्थीगण, पार्षद, वार्ड संख्या-01 से 44 तक, नगर परिषद, नवादा को आयोग के निदेशानुसार परिणाम की घोषणा के दिन से 30 दिनों के अन्दर अभ्यर्थी को अपने व्यय से संबंधित लेखा-जोखा शपथ-पत्र के साथ निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत करना होता है।व्यय से संबंधित लेखा-जोखा शपथ पत्र के साथ अनुमंडल नजारत में 19.01.2023 तक जमा करना है। 

शपथ को लेकर डीएम_एसपी का जॉइंट ऑर्डर जारी

नगर निकायों के नव निर्वाचित पार्षदों/उप मुख्य पार्षदों एवं मुख्य पार्षदों को शपथ दिलाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शुक्रवार 13 जनवरी को शपथ दिलाने का कार्यक्रम निर्धारित है। इसको लेकर नवादा डीएम श्रीमती उदिता सिंह एवं एसपी अम्बरीष राहुल द्वारा संयुक्त आदेश जारी कर दिया गया है।

 नगर परिषद नवादा के नव निर्वाचित पार्षदों/उप मुख्य पार्षदों एवं मुख्य पार्षदों का शपथ ग्रहण उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित डीआरडीए, नवादा के सभागार में 11ः00 बजे पूर्वाहन से प्रारंभ होगा। 

नगर परिषद, वारिसलीगंज के नव निर्वाचित पार्षदों/उप मुख्य पार्षदों एवं मुख्य पार्षदों का शपथ ग्रहण किसान भवन, वारिसलीगंज के सभागार में निर्धारित समयानुसार किया जायेगा। शपथ ग्रहण की कार्यवाही सम्पन्न कराने के लिए एडीएम उज्ज्वल कुमार सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है। 

 इसी प्रकार, नगर पंचायत, रजौली के नव निर्वाचित पार्षदों/उप मुख्य पार्षदों एवं मुख्य पार्षदों का शपथ ग्रहण अनुमंडल कार्यालय, रजौली के द्वितीय तल पर अवस्थित सभागार में निर्धारित समयानुसार किया जायेगा। शपथ ग्रहण की कार्यवाही सम्पन्न कराने के लिए मो. जफर हसन, भूमि सुधार उप समाहर्ता, रजौली को नियुक्त किया गया है। 


     शपथ ग्रहण स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने एवं उक्त अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु विभिन्न व्यवस्था की गयी है। विधि व्यवस्था संधारण हेतु समाहरणालय के मुख्य द्वार पर, किसान भवन वारिसलीगंज के मुख्यमंत्री द्वार पर एवं अनुमंडल कार्यालय, रजौली के मुख्य द्वार पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गयी है। किसी भी नव निर्वाचित पार्षदों/उप मुख्य पार्षदों एवं मुख्य पार्षदों द्वारा शपथ ग्रहण हाॅल में माचिस, सिगरेट, लाईटर, घातक हथियार, मोबाइल फोन या अन्य संदिग्ध एवं आपत्तिजनक सामग्रियों के साथ प्रवेश पूर्णतः निषिद्ध होगा। 

नव निर्वाचित पार्षदों/उप मुख्य पार्षदों एवं मुख्य पार्षदों को उनकी सूचना की प्रति/निर्वाचन प्रमाण पत्र की सघन जाॅच के उपरांत ही प्रवेश की अनुमति होगी। विकास भवन स्थित, डीआरडीए नवादा के सभागार के प्रवेष द्वार, किसान भवन, वारिसलीगंज का प्रवेश द्वार एवं अनुमंडल कार्यालय, रजौली के द्वितीय तल पर अवस्थित शपथ ग्रहण का प्रवेश द्वार पर भी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी/सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी शपथ ग्रहण स्थल में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों को मेटल डिटेक्टर से भी सूक्ष्म रूप से जाॅच कर लेंगे कि प्रवेश करने वाले व्यक्ति कोई आपत्तिजनक सामग्री लेकर शपथ ग्रहण स्थल में प्रवेश न कर पाये। 

     अग्निशाम पदाधिकारी अग्निशामालय, नवादा समाहरणालय नवादा/किसान भवन वारिसलीगंज एवं अनुमंडल कार्यालय, रजौली में अग्निशमन दस्ते की तैनाती सुनिश्चित करेंगे। थानाध्यक्ष नगर थाना नवादा, बुन्देलखण्ड, वारिसलीगंज एवं रजौली को निर्देश दिया गया है कि भ्रमणशील रहकर अपने स्तर से विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे तथा आसूचनाओं का संग्रह करेंगे। 

सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को 09ः00 बजे अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली द्वारा शपथ स्थल के 500 मीटर की परिधि में दण्ड प्रक्रिया की धारा-144 के तहत् निषेधाज्ञा जारी कि गई हैं।। अनुमंडल दंडाधिकारी नवादा सदर, रजौली एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर, रजौली एवं पकरीबरावां अपने-अपने क्षेत्र के वरीय प्रभार में रहेंगे तथा विधि-व्यवस्था संधारित करना सुनिश्चित करेंगे। 

शपथ ग्रहण सभा स्थल में पुलिस का भी प्रवेश वर्जित रहेगा। थानाध्यक्ष नगर थाना नवादा, बुन्देलखंड, वारिसलीगंज एवं रजौली को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करना सुनिश्चित करेंगे। 




No comments