Nawada News : प्रारंभिक शिक्षकों के लिए घोषित अवकाश तालिका का हुआ विमोचन, स्कूलों में होगा वितरित
प्रारंभिक शिक्षकों के लिए घोषित अवकाश तालिका का हुआ विमोचन, स्कूलों में होगा वितरित
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के प्रारंभिक शिक्षकों के लिए घोषित अवकाश तालिका का विमोचन बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा, महासचिव नागेंद्र नाथ शर्मा, प्रदेश के कोषाध्यक्ष अयोध्या पासवान, वरीय उपाध्यक्ष नुनुमणि सिंह एवं राज्य के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार के द्वारा रविवार को घ भवन पटना में किया गया।
जिला प्राथमिक शिक्षक संघ नवादा के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षकों के लिए अवकाश तालिका को टेबल कैलेंडर के रूप में नए कलेवर में शिक्षकों के बीच विद्यालय वार वितरित किया जाएगा। इससे शिक्षकों को सहूलियत होगी।
इस मौके पर जिला संघ के प्रधान सचिव ब्रजकिशोर प्रसाद सिंह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य शंभू प्रसाद सिंह, मिथिलेश प्रसाद सिंह तथा प्रदेश प्रवक्ता प्रेमचंद आदि मौजूद थे।
No comments