Header Ads

Breaking News

Nawada News : सगी बहनें आरती और गीता ने किया यूजीसी नेट क्वालीफाई, दोनों अधिवक्ता राजकुमार की है लाडली

  

आरती कुमारी

सगी बहनें आरती और गीता ने किया यूजीसी नेट क्वालीफाई, दोनों अधिवक्ता राजकुमार की है लाडली

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा शहर के गोला रोड निवासी और इनकम टैक्स के अधिवक्ता राज कुमार चंद्रवंशी की दो बेटियां आरती और गीता ने एक साथ यूजीसी नेट क्वालीफाई कर मां_पिता का नाम रोशन की है।

 दोनों दिसंबर 2022 में आयोजित परीक्षा में शामिल हुई थी। 13 अप्रैल 2023 को परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें दोनों बहनें सफल हुई। दोनों असिस्टेंट प्रोफेसर के किले क्वालीफाई हुई हैं।

गीता कुमारी

बता दें कि अधिवक्ता राजकुमार इनकम टैक्स के जाने माने अधिवक्ता हैं। नवादा शहर के गोला रोड के निवासी हैं। 

बेटियों की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए अधिवक्ता राजकुमार ने कहा कि बेटा हो बेटी मां_पिता का धर्म होता है अच्छी परवरिश और संस्कार देना। मेरा प्रयास रहा कि बेटियों को मुकाम तक पहुंचाना। आज दोनों बेटियों की उपलब्धि पर गर्व महसूस हो रहा है। 

राजकुमार, अधिवक्ता

पांच संतानों में गीता सबसे बड़ी और आरती दूसरी औलाद है। राजकुमार बताते हैं कि सभी पांच बच्चे पीएचडी कर रहे हैं। दो ने यूजीसी नेट क्वालीफाई किया है। सभी बच्चों का लक्ष्य नेट क्वालीफाई करना है। गीता और आरती का सब्जेक्ट सोशियोलॉजी (समाज शास्त्र) है।

आरती और गीता दोनों विवाहित हैं। घर_परिवार को संभालते हुए पढ़ाई को भी जारी रखी है।






No comments