Nawada News : गुरु पूर्णिमा महोत्सव 3 जुलाई को, हो रही भव्य तैयारियां, फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल में होगा आयोजन, राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा आयोजित होगा कार्यक्रम
गुरु पूर्णिमा महोत्सव 3 जुलाई को, हो रही भव्य तैयारियां, फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल में होगा आयोजन, राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा आयोजित होगा कार्यक्रम
नवादा लाइव नेटवर्क।
राष्ट्रीय कवि संगम की नवादा जिला इकाई के द्वारा आगामी 3 जुलाई को बड़े भव्य रूप से गुरु पूर्णिमा का महोत्सव मनाया जाएगा। यह महोत्सव फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल, चातर के विशाल मैदान में आयोजित होगा।
राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांतीय महामंत्री डॉ. गोपाल निर्दोष ने बताया कि इस महोत्सव की सबसे बड़ी विशेषता ये रहेगी कि यह आयोजन चार चरणों में संपन्न होगा। पहले चरण में विद्यालय के सारे विद्यार्थी विद्याध्ययन करेंगे, दूसरे चरण में गुरु पूर्णिमा का महोत्सव मनाया जाएगा, तीसरे चरण में गुरु पूर्णिमा की महिमा को केंद्र में रखकर कवि सम्मेलन आयोजित होगा जबकि चौथे चरण में प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक होगी।
आगे डॉ. गोपाल निर्दोष ने यह भी बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति से जोड़ते हुए अपने आदर्श महाभारत के रचयिता महर्षि वेदव्यास के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में बताना है। इसके साथ ही उनमें अपने वर्तमान गुरुजन के प्रति श्रद्धा भाव भी पैदा करना है।
नवादा जिला इकाई के अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित होनेवाले इस महोत्सव में प्रांतीय अध्यक्ष प्रभाकर कुमार राय एवं प्रांतीय महामंत्री डॉ. गोपाल निर्दोष के साथ-साथ बृजबिहारी मिश्र, अंकेश कुमार, सुधीर कुमार, रवि नारायण, सृष्टि मिश्र, रवि भूषण, डॉ. नीरज कुमार, कुमार आर्यन सहित प्रांतीय स्तर के कई मंत्रीगण भी शामिल रहेंगे।
जबकि स्थानीय इकाई के सचिव नितेश कपूर, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा, संरक्षक डॉ. देवेंद्र कुमार सिन्हा एवं उत्पल भारद्वाज के साथ-साथ डॉ. रतन कुमार मिश्र, कवि दयानंद प्रसाद गुप्ता, मनमोहन कृष्ण, श्याम सुंदर, सुनील मिश्र आदि सक्रिय सदस्यों की भी सहभागिता रहेगी।
No comments