Header Ads

Breaking News

Nawada News : गोवर्धन मंदिर में आयोजित 7 दिवसीय योग शिविर आयोजित, समापन मौके पर प्रतियोगिता का भी आयोजन

 


गोवर्धन मंदिर में आयोजित 7 दिवसीय योग शिविर आयोजित, समापन मौके पर प्रतियोगिता का भी आयोजन

नवादा लाइव नेटवर्क।

 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नवादा के गोवर्धन मंदिर परिसर में पिछले एक सप्ताह से जारी योग शिविर का समापन मंगलवार को हुआ। इस मौके पर योग अभ्यास, योग प्रतियोगिता, आध्यात्मिक चिंतन और भजन कीर्तन का भी आयोजन हुआ।

योग गुरु डॉ राजू रंजन कुमार के निर्देशन में एक सप्ताह तक सैकड़ो नर_नारियों ने न केवल योग का प्रशिक्षण लिया बल्कि कई आसन और प्राणायाम के माध्यम से असाध्य बीमारियों पर काबू पाने का हुनर भी सीखा। खासकर रक्त चाप , कमर दर्द , मधुमेह , थायरायड , मोटापा , दम्मा आदि बिमारियों के लिए उपयुक्त योगासन और प्राणायाम से परिचित कराया गया।


 समापन अवसर पर सभी अभ्यासार्थियों के बीच प्रतियोगिता कराइ गई जिसमें विजेताओं को इनाम देकर सम्मानित किया गया। इनाम पाने वालों में नंदकिशोर प्रसाद , किरण प्रभात , रेखा कुमारी , रीना कुमारी , शिवांगी प्रिया , प्रतिमा कुमारी , राकेश कुमार , जयांश कुमार आदि शामिल थे, जिन्होंने सभी प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर दिए।


 समापन समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षाविद् अवधेश कुमार , उदयशंकर सिंह, श्री राजकृष्णा वेलफेयर ट्रस्ट के अधिकारी शम्भु विश्वकर्मा, खेल शिक्षक रामबिलास प्रसाद, मथुरा प्रसाद आदि ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी को स्वस्थ तंदुरुस्त एवं दीर्घायु होने की कामना की।

 मौके पर राजेन्द्र प्रसाद , रामदेव प्रसाद , रामरूप प्रसाद , रामवरण प्रसाद , रामबालक प्रसाद , गौरव राज , जयशंकर कुमार , सुनील कुमार , प्रह्लाद प्रसाद , आशा देवी अनीता देवी , मेनका गुप्ता आदि मौजूद थे ।

रिपोर्ट :- शम्भु विश्वकर्मा।

No comments