Header Ads

Breaking News

Political News : विधानसभा घेरने 13 जुलाई को पटना जाएंगे बीजेपी कार्यकर्ता, तैयारियों को लेकर हुई बैठक

 


विधानसभा घेरने 13 जुलाई को पटना जाएंगे बीजेपी कार्यकर्ता, तैयारियों को लेकर हुई बैठक

नवादा लाइव नेटवर्क।

बिहार विधानसभा का घेराव करने जिला भाजपा के कार्यकर्ता 13 जुलाई को राजधानी पटना जाएंगे। इसकी तैयारियों को लेकर शुक्रवार  07 जुलाई 2023 को जिला भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष अनिल मेहता के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें मुख्य अतिथि जिला प्रभारी राजेश चन्द्रवंशी उपस्थित रहे।

जिलाध्यक्ष श्रीमेहता ने कहा की 13 जुलाई को बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में हम सभी कार्यकर्ता गांधी मैदान पटना से बिहार विधानसभा तक पैदल मार्च कर इस अराजक सरकार के ख़िलाफ़ अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। 

प्रभारी श्रीचन्द्रवंशी ने कहा कि यह भ्रष्ट सरकार सिर्फ़ अपना मनमाना कर रही है। विधानसभा का मानसून सत्र सिर्फ 5 दिनों का रखना,10 लाख नौकरी अब तक नही देना, सीटीईटी , एसटीईटी पास प्रशिक्षित अभ्यर्थी को बिना बीपीएससी परीक्षा लिए शिक्षक के पद पर बहाली , अनुबंधित शिक्षक एवं सभी शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिलाने, अगुवानी, सुल्तानगंज पुल ध्वस्त होने के बाद अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं होने, बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार, गिरती कानून व्यवस्था के विरोध में 13 जुलाई को गांधी मैदान पटना से भाजपा कार्यकर्ताओं का जनसैलाब बिहार विधान सभा को घेरने कुछ करेगा।

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या बल नवादा ज़िला से होना चाहिए। इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विधानसभा स्तर की बैठक भी की जायेगी।


बैठक में ज़िला उपाध्यक्ष प्रियरंजन श्रीनिवास, रामदेव यादव, अरविंद गुप्ता, नीतिनन्दन कुमार, सतीश सिन्हा, ज़िला महामंत्री शैलेंद्र शर्मा, रामानुज कुमार, नरेश वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ विमल प्रसाद सिंह, आई॰टी सेल ज़िला संयोजक अभिजीत कुमार, ज़िला कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, सोशल मीडिया ज़िला संयोजक तेजस सिन्हा, मनोज कुमार, गोपाल कुमार सोनू, विश्वास सिंह बिशू, संजय चौधरी, विनोद कुमार भोली, उपेन्द्र चन्द्रवंशी,महेश कुमार फूही, बिपिन कुमार, रौशन कुमार आर्य, अशोक चौधरी, सुनील कुमार, अशोक सिंह, रामाश्रय सिंह, अजीत वर्मा, मृत्युंजय सिंह, सहदेव वर्मा, शैलेंद्र सिंह, राजीव रंजन, मुकेश कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments