Nawada News : नए जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश चौधरी से निजी विद्यालय संचालकों ने की शिष्टाचार भेंट, लंबित कार्यों के निपटारे का आग्रह
नए जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश चौधरी से निजी विद्यालय संचालकों ने की शिष्टाचार भेंट, लंबित कार्यों के निपटारे का आग्रह
नवादा लाइव नेटवर्क।
प्राइवेट स्कूल ऐण्ड चिलड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन नवादा जिला इकाई का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को नये जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश चौधरी से शिष्टाचार भेंट किया।
इस दौरान एसोसिएशन की ओर से नए अधिकारी को बेहतर कार्यकाल की शुभकामनाएं दी गई। फूलों का गुलदस्ता भेंट किया गया। एसोसिएशन द्वारा डीईओ से पुरानी लंबित कार्यों का निपटारा करने का आग्रह भी किया गया।
इस औपचारिक भेंट के दौरान एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रो. बिजय कुमार, महासचिव धर्मेन्द्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष श्रीनिवास, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, प्रो. रत्न कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
अध्यक्ष ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। एसोसिएशन की मांगों को नियमानुसार पूरा करने का आश्वासन दिया। बता दें कि बिरेंद्र कुमार की सेवानिवृति उपरांत दिनेश चौधरी नवादा के नए जिला शिक्षा पदाधिकारी का पदभार संभाला है।
No comments