Sports News : नवादा की बिटिया मुस्कान वर्मा का बिहार अंडर-19 बालिका क्रिकेट टीम में हुआ चयन, दी जा रही बधाई
नवादा की बिटिया मुस्कान वर्मा का बिहार अंडर-19 बालिका क्रिकेट टीम में हुआ चयन, दी जा रही बधाई
नवादा लाइव नेटवर्क।
बीसीसीआई द्वारा आयोजित इंटर स्टेट अंडर 19 बालिका टी_20 क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए नवादा की मुस्कान वर्मा का चयन बिहार टीम में हुआ है। वह नारदीगंज की रहने वाली है। लगातार मेहनत करके पिछली बार भी बिहार टीम में जगह बनाई थी।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनीष आनंद ने उनके चयन पर बेहद खुशी जताई है। कहा कि मुस्कान के चयन से पूरे नवादा में हर्ष का माहौल है। नवादा जैसे छोटे शहर में लड़कों का खेले जाने वाला क्रिकेट में लड़कियां भी पीछे नहीं रह गई है। मुस्कान वर्मा उसका जीवनत उदाहरण है।
उनके इस चयन पर नवादा के क्रिकेट खिलाड़ियों एवं क्रिकेट प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोपाल बोहरा, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रोहित सिन्हा, पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत पटेल, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, संयुक्त सचिव सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडे, टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष मनीष गोविंद, क्लब प्रतिनिधि अरुण यादव, बबलू वर्मा, आलोक कुमार मिश्र, आनंद मिश्रा, श्याम देव मोदी, अविनाश कुमार, विकास कुमार, राजेश कुमार, प्रहलाद कुमार, रितेश कुमार, पंकज केसरी आदि ने बधाई दी है।
साथ ही उम्मीद जताई है कि नवादा से और खिलाड़ी बालिका वर्ग में चयनित होंगे एवं नवादा के साथ बिहार का नाम रोशन करेंगे। बता दें बिहार अंडर 22 टीम में भी नवादा के दीपक यादव का चयन हुआ है।
No comments