Header Ads

Breaking News

Nawada news : आपके इलाके में पेयजल संकट है तो करें इन मोबाइल नंबरों पर संपर्क, समस्या का होगा समाधान

 


आपके इलाके में पेयजल संकट है तो करें इन मोबाइल नंबरों पर संपर्क, समस्या का होगा समाधान


नवादा लाइव नेटवर्क।


आपके इलाके में अगर पेयजल संकट है तो लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग समस्या का निपटारा करने के लिए तैयार है। आप संबंधित अधिकारी अथवा अभियंता से संपर्क स्थापित कर अपनी समस्या को रख सकते हैं। समस्या का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। आपदा/सुखाड़ के मद्देनजर कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, नवादा द्वारा अपने कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष संख्या 06324- 210036 है, जिसपर पेयजल से संबंधित शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके अतिरिक्त प्रखंड स्तर पर कनीय अभियंता/सहायक अभियंता के मोबाइल नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है।



इन नंबरों पर करें शिकायत


सहायक अभियंता- सुश्री ज्योतिस्ना सिंह- मोबाइल नंबर 7992280893

प्रखंड-नवादा, नरहट, हिसुआ, नारदीगंज।


सहायक अभियंता- श्री आशुतोष कुमार- मोबाइल नंबर 8544428800

प्रखंड-वारिसलीगंज, काशीचक, पकरीबरावां, कोआकोल


सहायक अभियंता- श्री सौरभ कुमार राय, मोबाइल नंबर- 8544428654

प्रखंड- गोविंदपुर, रोह, अकबरपुर


सहायक अभियंता- श्री राजेश कुमार सिंह मोबाइल नंबर-7033879021

प्रखंड-मेसकौर, रजौली और सिरदला


कनीय अभियंता


प्रखंड- नवादा, कौआकोल एवं पकरीबरावां- श्री प्यारेलाल मंडल- मोबाइल नंबर 9199636016


प्रखंड- नरहट,वारिसलीगंज और काशीचक- श्री शिव कुमार- मोबाइल नंबर 8989163374


प्रखंड- हिसुआ, नारदीगंज, गोविंदपुर, रोह एवं अकबरपुर-श्री प्रिंस कुमार- मोबाइल नंबर 8544428871


प्रखंड- मेसकौर, रजौली और सिरदला- श्री चंदन कुमार- मोबाइल नंबर- 9955229286


No comments