Header Ads

Breaking News

Bihar News : बिहार आपदा प्रबंधन के बेहतर कार्य को लागू करेगा तमिलनाडु

   

बिहार आपदा प्रबंधन के बेहतर कार्य को लागू करेगा तमिलनाडु


तमिलनाडु के अपर मुख्य सचिव प्रभाकर के नेतृत्व में आए उच्चस्तरीय प्रतिनिधि मंडल ने आपदा प्रबंधन विभाग बिहार एवं प्राधिकरण के कार्यों को सराहा


नवादा लाइव नेटवर्क।


22 मई 2024 को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों को जानने तथा आपसी समझ विकसित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को तमिलनाडु राज्य के अपर मुख्य सचिव एस.के. प्रभाकर के नेतृत्व में उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने विभाग का दौरा किया।

 


आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत एवं त्रिस्तरीय प्रतिनिधि मंडल के साथ घंटों आपदा प्रबंधन पर वृहत जानकारी साझा की गई।

साथ ही आधुनिक कंट्रोल कमांड सेंटर ,राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के कार्यों की जानकारी प्राप्त की।


यहां के बेहतरीन आपदा प्रबंधन कार्यों को तमिलनाडु लागू करेगा। उक्त बातें तमिलनाडु से आए अपर मुख्य सचिव एस.के. प्रभाकर ने कही।


राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र सह कंट्रोल कमांड सेंटर आपदा प्रबंधन विभाग में बिहार के नई तकनीकी के बारे में अवगत कराते हुए अपर मुख्य सचिव प्रत्ययअमृत।


No comments