CBSE 10th RESULTS: 2024 : जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल नवादा के छात्र_छात्राओं ने परचम लहराया, दसवीं में शुभम राज को 95% अंक
जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल नवादा के छात्र_छात्राओं ने परचम लहराया, दसवीं में शुभम राज को 95% अंक
नवादा लाइव नेटवर्क।
जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल नवादा के छात्र_छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड की 10 वीं और 12वीं परीक्षा में अपना परचम लहराया।
10वीं में शुभम राज ने 95% अंक लाकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं सर्वेश 94%, सुमित कुमार 94%, अंकित कुमार 93%, कृति वर्मा 92%, समीर राज 92%, रोशन कुमार 91%, दीपराज 90%, मोहित कुमार 90%, मुस्कान कुमारी 90%, पियूष गुप्ता 90%, खुशी कुमारी 90%, आरती कुमारी 90%, सौरव राज 90%, श्वेता सिंह 90%, शुभम राज 90%, अलीशा सिंह 90%, मयंक कुमार 90% अंक हासिल कर विद्यालय और अपने परिवार का मान बढ़ाया। इसी प्रकार आकाश प्रधान 91%, आस कुमारी 93%, तनुश्री आर्य 90%, सिम्मी कुमारी 90%, निखिल कुमार 90%, प्रशांत कुमार 91% अंक हासिल किया।
इस प्रकार इस प्रकार जीवन ज्योति के 24 बच्चे 90% से ऊपर अंक प्राप्त किया। 19 बच्चों ने 85% से ऊपर, 17 बच्चे 80% से ऊपर अंक हासिल किया। कुल मिलाकर जीवन ज्योति का जलवा इस बार भी बरकरार रहा।
बेहतर परीक्षा परिणाम आने पर जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के निदेशक रश्मि गुप्ता तथा प्रबंध निदेशक आर पी साहू एवं प्रिंसिपल शैलेंद्र कुमार सिंहा, प्रिंसिपल हिसुआ अनुराधा विश्वकर्मा, प्रिंसिपल नवादा सर्वदा आनंद सिंह, वॉइस प्रिंसिपल कीर्ति नारायण, ऑफिस स्टाफ श्याम जी एवं संदीप कुमार के साथ-साथ शिक्षक अमरनाथ विश्वकर्मा रविंद्र शर्मा एवं सभी ने सफल छात्राओं को छात्रों को बधाई दी है। शिक्षक संजय कुमार भी सभी छात्रों को बधाई दी है।
90%+=24student
85%+=19 student
80%+=17 student
No comments