Header Ads

Breaking News

Nawada News : एमएलसी नवल किशोर यादव 9 अगस्त को आएंगे नारदीगंज कॉलेज, कार्यक्रम की व्यापक तैयारियों में जुटा है प्रबंधन

  


एमएलसी नवल किशोर यादव 9 अगस्त को आएंगे नारदीगंज कॉलेज, कार्यक्रम की व्यापक तैयारियों में जुटा है प्रबंधन

नवादा लाइव नेटवर्क। 

वरिष्ठ भाजपा नेता व विधान पार्षद डॉ. नवल किशोर यादव 9 अगस्त को नारदीगंज कॉलेज पहुंचेंगे। इस दिन वे कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर में विकास को लेकर बनाए गए नए भवन का उद्घाटन करेंगे। प्राचार्य डॉ. रामानुज प्रसाद ने कहा कि भवन उद्घाटन के अतिरिक्त कई अन्य कार्यक्रम भी इस दिन कॉलेज परिसर में आयोजित होगा। 

इन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान आए अतिथियों और कॉलेज परिवार के द्वारा व्यापक स्तर पर पौधा रोपण का कार्यक्रम किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कॉलेज के आंतरिक स्रोत से निर्मित स्मार्ट क्लास का भी इस दिन शुभारंभ होगा। इन कार्यक्रमों को लेकर संस्थान में व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है। 

सोमवार को कार्यालय कक्ष में शिक्षक कर्मियों की एक बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर व्यापक चर्चा हुई। प्राचार्य ने कहा कि कार्यक्रम को गरिमा पूर्ण बनाए रखने को लेकर सभी शिक्षक व शिक्षककेत्तर कर्मी जिम्मेवार तरीके से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। 

इस दौरान प्रो. सुरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रो. सुनील प्रसाद सिंह, प्रो. राजकुमार, प्रो. अजय कुमार, विनोद कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

 

No comments