Header Ads

Breaking News

Nawada News : जयंती सप्ताह पर श्रद्धा से याद किए गए कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद, कवि-लेखकों का हुआ जुटान



जयंती सप्ताह पर श्रद्धा से याद किए गए कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद, कवि-लेखकों का हुआ जुटान

नवादा लाइव नेटवर्क।


कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती सप्ताह पर 4 जून को व्यवहार न्यायालय नवादा के उत्तर स्थित स्व. जेहल प्रसाद मंडप, विधायक विभा देवी के कार्यालय परिसर में प्रेमचंद जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रगति लेखक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद सिंह ने की। संचालन जिला सचिव अशोक समदर्शी ने किया।

 


नवादा जिला समेत पड़ोसी जिले के प्रगतिशील विचारधारा के साहित्यकार एवं साहित्य प्रेमियों के इस जुटान में विधायक विभा देवी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मिथलेश कुमार सिन्हा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। प्रगतिशील लेखक संघ और भारतीय जन नाट्य संघ, नवादा द्वारा आयोजित इस भव्य आयोजन में " प्रेमचन्द और साझी विरासत" विषय पर गहन विचार विमर्श किया गया। 


विषय प्रवेश करते हुए प्रलेस के कार्यकारी अध्यक्ष शम्भू विश्वकर्मा ने प्रेमचंद के कालखंड की वर्तमान से तुलना करते हुए उनके साझी विरासत को संजोने का दायित्व उपस्थित साहित्यकारों के कंधे पर सौंपा। प्रेमचंद के विपुल साहित्य संसार को समेटते हुए प्रो. महेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा प्रेमचन्द वैश्विक स्तर के कथाकार रहे हैं, जिन्होंने ग्रामीण संवेदना को शिखर तक पहुंचाया।

 


इसी कड़ी में डॉ. जयनंदन, प्रो. नरेशचन्द्र शर्मा, डॉ. ओंकार निराला, अशोक समदर्शी, प्रो. तौकीर शहंशाह, डॉ. मदन कुमार, अवधेश कुमार, रामरूप प्रसाद यादव, अर्जुन सिंह, उमाकांत सिंह आदि ने मंच से प्रेमचंद के साझी विरासत को अलग अलग ढंग से परिभाषित किया।

 


दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ। जिसमें प्रेमचंद के वंसज कवियों ने शमा बांधा। उपस्थित कवियों में उपेंद्र प्रेमी, प्रवीण बटोही, रेजा तस्लीम, सुरेंद्र कुमार सिद्धार्थ, दिनेश कुमार अकेला, जयनंदन, धनंजय कुमार, गौतम कुमार सरगम, मंसूर खान नादान, उदय भारती, पारस सिंह, सफी जानी नादां आदि ने समय सापेक्ष कविताओं से दिल जीत लिया। अंत में प्रलेस अध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की। 

  

 





No comments