Nawada News : युवा महोत्सव में प्रतिभाओं को पुरस्कृत कर उनकी सृजनात्मकता और कलात्मक अभिरुचि को किया गया प्रोत्साहित
युवा महोत्सव में प्रतिभाओं को पुरस्कृत कर उनकी सृजनात्मकता और कलात्मक अभिरुचि को किया गया प्रोत्साहित
नवादा लाइव नेटवर्क।
कला और संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में नगर भवन, नवादा में आयोजित दो दिवसीय युवा उत्सव का समापन शनिवार 28 सितंबर को हुआ।
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि नवादा के युवाओं के सृजनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने, उनकी कलात्मक अभिरुचि को जागृत करने के लिए, राज्य स्तरीय स्पर्द्धा के लिए उन्हें ऊर्जास्वित और प्रेरित करने के लिए जिला युवा उत्सव का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कार वितरण के साथ ही कविता, कहानी, लेखन, शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, भाषण में सहभागिता प्रमाण पत्र जिला पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा प्रतिभागियों को दिया गया। युवा उत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं अन्य प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
जानिए किस विधा में कौन आए अव्वल
शास्त्रीय वाद्य वादन
प्रथम स्थान अंकित कुमार, द्वितीय स्थान नवलेश कुमार।
फोटोग्राफी
प्रथम स्थान अभिषेक कुमार एवं द्वितीय स्थान शिवम कुमार।
चित्रकला
प्रथम स्थान सोनाली कुमारी।
नाट्य कला
दस्तक एवं मंच टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
लोक गायन
प्रथम स्थान कृतिका वर्मा ने प्राप्त किया।
विशेष आकर्षण
योगेश जोगिंड (शास्त्रीय गायन) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
शास्त्रीय गायन
प्रथम स्थान कनिष्का कुमारी, द्वितीय स्थान प्राची कुमारी एवं तृतीय स्थान नंदनी कुमारी ने प्राप्त किया।
नाट्य कला
अभिषेक कुमार साहिल, राकेश कुमार विश्वकर्मा, आरव वर्मा, निशांत कुमार, सोनू प्रियदर्शी, रोशन कुमार, इस्तखार खान, गैहिडद दुद्दीन एवं वैभव भारती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
No comments