Nawada News : वज्रपात से महिला की मौत, घर-परिवार में मचा कोहराम
वज्रपात से महिला की मौत, घर-परिवार में मचा कोहराम
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा के जिले के पकरीबरावां प्रखंड अन्तर्गत धमौल थाना क्षेत्र के ढोढ़ा गांव में शनिवार की शाम वज्रपात ने एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से घर परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रविवार को शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि शनिवार की शाम ढोढ़ा गांव निवासी दुर्गा राउत की 50 वर्षीया पत्नी बिन्दु देवी बकरी के लिए बधार घास लाने गई थी। तभी जोर की बारिश शुरू हो गई। महिला बारिश से बचने के लिए एक वृक्ष के पास छिप गई। इसी दौरान वज्रपात हुआ और महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। परिजनों ने बताया कि जब देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटी, तब खोजबीन शुरू की गई। बधार की ओर गए तो पेड़ के मृत पड़ी मिली। महिला की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था।
No comments