Relway news : पितृपक्ष के लिए राजगीर से किउल तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, सभी प्रमुख स्टेशनों पर दिया गया ठहराव
पितृपक्ष के लिए राजगीर से किउल तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, सभी प्रमुख स्टेशनों पर दिया गया ठहराव
नवादा लाइव नेटवर्क।
यात्री सुविधाओं के मद्देनजर 18.09.2024 से 02.10.2024 तक राजगीर से किउल तक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन राजगीर से खुलकर नटेसर-तिलैया-नवादा-वारिसलीगंज-शेखपुरा के रास्ते किउल तक जाएगी। फिर किउल से राजगीर तक इसी रास्ते से लौटेगी। 03266/03265 राजगीर-किउल-राजगीर पितृपक्ष मेला स्पेशल का परिचालन होने से यात्रियों को विशेष सुविधाएं प्राप्त होगी।
टाइमिंग के लिए नीचे देखें चार्ट :-
जो जानकारी मिली है उसके अनुसार इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन गाड़ी सं. 14223/14224 वाराणसी-राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस के रेक द्वारा किया जायेगा। अर्थात इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, शयनयान का 03 कोच एवं साधारण श्रेणी का 07 कोच तथा एसएलआर का 02 कोच सहित कुल 13 कोच होंगे।
यह ट्रेन सुबह 6:10 बजे राजगीर से खुलकर 10:15 बजे किउल पहुंचेगी। वापसी में शाम 5 बजे खुलकर रात 9:15 बजे राजगीर पहुंचेगी। नटेसर, तिलैया, नवादा, वारिसलीगंज, शेखपुरा स्टेशन पर इसका ठहराव दिया गया है।
No comments