Modern Campus : श्रीराम के अयोध्या आगमन और छठ पूजा की झांकी और गीत से गूंजायमान हुआ माॉडर्न परिसर
श्रीराम के अयोध्या आगमन और छठ पूजा की झांकी और गीत से गूंजायमान हुआ माॉडर्न परिसर
नवादा लाइव नेटवर्क।
मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा के द्वारा संचालित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर नवादा, मॉडर्न इंग्लिश स्कूल न्यू एरिया नवादा, न्यू मॉडर्न इंग्लिश स्कूल नवादा, मॉडर्न चिल्ड्रन स्कूल नवादा,मॉडर्न पब्लिक स्कूल नवादा ,मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल हिसुआ तथा मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल नारदीगंज में प्रकाश पर्व दीपावली एवं लोक आस्था का महापर्व छठ के शुभ अवसर पर मंगलवार को बच्चों द्वारा रंगारंग झांकी की प्रस्तुति की गई।
देखें वीडियो...!
कार्यक्रम की शुरुआत मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ अनुज सिंह, प्राचार्य गोपाल चरण दास, उप प्राचार्य सुजय कुमार, उपप्राचार्य मिथिलेश कुमार विजय, उपप्राचार्य मिखाइल चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंच संचालन का कार्य 12वीं की छात्रा नाम्या माथुर एवं प्रिंसी शर्मा के द्वारा किया गया।
देखें वीडियो...!
इस अवसर पर बच्चों के द्वारा राम के अयोध्या वापस लौटने से लेकर छठ महापर्व के तमाम पहलुओं को झांकी के द्वारा दिखाया गया।
सर्वप्रथम न्यू मॉडर्न इंग्लिश स्कूल न्यू एरिया के बच्चों के द्वारा चौदह वर्ष वनवास बीतने के बाद राम ,लक्ष्मण, सीता ,हनुमान के साथ जिस प्रकार अयोध्या लौटे थे,ठीक उसी प्रकार बच्चों के द्वारा झांकी की प्रस्तुति की गई।
उसके बाद अनुराधा, राधा ,सव्या समूह ने छठ महापर्व से जुड़े हुए कांच ही बांस के बहंगिया गीत की प्रस्तुति देकर छठ से जुड़ी हुई यादों को ताजा कर दिया।
गरिमा आदि समूह ने केलवा के पात पर गीत की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का रंग ही बदल डाला। मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर के बच्चों के द्वारा छठ घाट की आकर्षक प्रस्तुति गीत एवं संगीत के साथ दी गई।
छठ से जुड़ी हुई तमाम पहलुओं को गीत एवं नृत्य के द्वारा मॉडर्न के बच्चों ने अद्भुत प्रस्तुति दिया। नहाय- खाय से लेकर पारण तक चलने वाले चार दिवसीय महापर्व के के होने वाले तमाम नियमों विधि- विधानों को अपनी प्रस्तुति के द्वारा बच्चों ने दिखाया। सबसे पहले विद्यालय के प्रांगण से माथे पर डलिया लिए हुए सैकड़ो बच्चे उसके पीछे छठ घाट पर साथ-साथ छठव्रती के रूप में विद्यालय की छात्राओं द्वारा छठ के मधुर गीतों से गूंजा मां झांकी की प्रस्तुति दी गई, पुनः केले के खंभों से बने हुए सजावट के साथ छठ घाट पर सभी पहुंचे वहां घुटने भर पानी में खड़े होकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। फिर इस अवसर पर कई गीत संगीत एवं नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति बच्चों के द्वारा दी गई।
इस अवसर पर मॉडर्न समूह के निदेशक ने कहा कि छठ महापर्व भारत के सभी त्योहारों में से बढ़कर है ।यह त्योहार विशेष कर उत्तर भारत में भी बिहार एवं झारखंड के लोकप्रिय पर्वों में से एक है।यह पर्व हमें अपनी माटी से ,अपनी मां से जुड़ने की सीख देता है ।हम सालों पर कहीं भी बाहर रहकर काम करते हैं पर इस पवित्र त्यौहार पर अनायास ही हम अपने सभी काम धंधे को छोड़कर अपने घर की ओर वापस चले आते हैं। यह त्योहार समाज को एकजुट करने का त्योहार है। जब कमर भर पानी में हजारों महिलाएं एक साथ खड़े होकर भगवान सूर्य को अर्घ्य देती है तो उस छठ घाट में ऊंच -नीच ,अमीर- गरीब का भेदभाव समाप्त हो जाता है।
उन्होंने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा की आज इन बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति देकर बचपन की यादों को ताजा कर दिया। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में दिशिता, काव्या, राजनंदनी, मिस्टी, माइरा, दिव्यांशी, साक्षी,अंशिका गोस्वामी, दीप्ति रंजन, हिमांशु कुमार, अनुराधा, गरिमा, राधा, परी आदि बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी अपने जीवन में हमेशा आगे बढ़ते रहें यही हमारी छठ माई से प्रार्थना रहेगी।
लगभग 2 घंटे तक दीपावली एवं छठ से जुड़े हुए कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वीटी कुमारी,कुमारी स्वीटी, सुशील कुमार ,आशीष कुमार, हनी, विस्मित आदि शिक्षकों की सराहनीय भूमिका रही।
No comments