Nawada News : कमिश्नर और आईजी पहुंचे नवादा, थाना स्तर पर विधि व्यवस्था की हुई समीक्षा, डीएम-एसपी रहे मौजूद
कमिश्नर और आईजी पहुंचे नवादा, थाना स्तर पर विधि व्यवस्था की हुई समीक्षा, डीएम-एसपी रहे मौजूद
नवादा लाइव नेटवर्क।
मगध प्रमंड के आयुक्त प्रेम सिंह मीना और आईजी क्षत्रनील सिंह रविवार को नवादा पहुंचे। विधि व्यवस्था की समीक्षा करने पहुंचे दोनों अधिकारियों ने थानावार अद्यतन जानकारी ली। नवादा पहुंचे दोनों अधिकारियों को सर्वप्रथम डीएम आशुतोष कुमार वर्मा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत-अभिनंदन किया। बैठक में डीएम द्वारा नवादा जिले के पर्यटक स्थलों, भौगोलिक स्थिति आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।
एसपी अभिनव धीमान थानावार अद्यतन स्थिति की जानाकरी दी। उन्होंने बताया कि अबतक एसआर से संबंधित पूर्व से लंबित मामले 3153, प्राप्त मामले 151, निष्पादित मामलों की संख्या 73 एवं माह के अंत में लंबित मामलों की संख्या 3231 है। ननएसआर से संबंधित पूर्व से लंबित मामलों की संख्या 2823, प्राप्त मामलों की संख्या 826, निष्पादित मामलों की संख्या 816 एवं माह के अंत में लंबित मामलों की संख्या 2833 है। उन्होंने 300 दिनों से अधिक लंबित कांडों की अद्यतन स्थिति के बारे में बताते हुए कहा कि पूर्व से लंबित कांडों की संख्या 8483, अगस्त माह 2024 तक निष्पादित कांडों की संख्या 7187 एवं लंबित कांडों की संख्या 1296 है।
गंभीर अपराध यथा- हत्या, लूट, डकैती, बैंक डकैती, चोरी, बलात्कार, पोक्सो, हत्या का प्रयास, फिरौती हेतु अपहरण, शस्त्र अधिनियम आदि के अधीन दर्ज लंबित कांडों की स्थिति के बारे में बताते हुए कहा कि माह सितंबर 2024 तक पूर्व से लंबित मामलों की संख्या 722, प्राप्त मामलों की संख्या 89, निष्पादित मामलों की संख्या 114 एवं कुल लंबित मामलों की संख्या 697 है।
साइबर अपराध से संबंधित पूर्व से लंबित मामलों की संख्या 425 वर्तमान माह में निष्पादित मामलों की संख्या 13, कुल लंबित मामलों की संख्या 418 एवं कुल गिरफ्तारी 15 है। कुल बरामदगी अंतर्गत मोबाइल 03, कस्टमर डाटा 8 पेज एवं एटीएम एक। इसी तरह पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस पर हमले से संबंधित, अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम से संबंधित दर्ज कांडों की संख्या, मद्य निषेध से संबंधित, लंबित कोर्ट परिवाद की स्थिति, अपराधियों के गिरफ्तारी की अध्ययन स्थिति और सामाजिक तत्वों के विरुद्ध जिला स्तर पर की गई निरोधात्मक करवाई, अनुज्ञप्ति प्राप्त शस्त्रों के सत्यापन रद्दीकरण, जमा एवं शस्त्र जब्ती की अद्यतन स्थिति आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताया।
उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड थाना वर्तमान में खपरैलनुमा किराए के मकान में संचालित है। जमीन अधिग्रहण की कार्य प्रक्रियाधीन है। यातायात थाना हेतु जमीन हस्तांतरण का कार्य पूर्ण है। हस्तांतरित जमीन पर थाना भवन का निर्माण करने हेतु पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। रूपौ थाना, धमौल थाना एवं सीतामढ़ी थाना जर्जर भवन में कार्यरत है। नए थाना भवन का निर्माण करने की आवश्यकता है, जिसके लिए प्राक्कलन तैयार कर कार्यपालक अभियंता बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम राजगीर के द्वारा प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है। थानावार प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित बैठक आयोजित की जाती है एवं भूमि विवाद से संबंधित मामलों को भू समाधान पोर्टल पर अपलोड एवं उसका निष्पादन भी किया जा रहा है।
उत्पाद अधीक्षक के द्वारा शराबबंदी से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह में कुल छापामारी की संख्या 1195, दर्ज मामलों की संख्या 535 एवं गिरफ्तारी 581 है। इसी तरह अवैध जब्त प्रदर्शन, जब्त वाहनों, उत्पाद जांच चौकी, विनिष्टीकरण, नीलामी आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताया।
पुलिस अधीक्षक नवादा द्वारा न्यायालय में विधि-व्यवस्था से संबंधित निरोधात्मक करवाई, अनुमंडल दंडाधिकारी नवादा के न्यायालय में विभिन्न प्रकार के संचालित वादों , अनुमंडल दंडाधिकारी रजौली के न्यायालय में विभिन्न प्रकार के संचालित वादों, विधि व्यवस्था से संबंधित निरोधात्मक कार्रवाई, मंडलकारा में बंद अपराधियों की निगरानी, मंडल कारा नवादा में छापेमारी आदि के बारे में बताया।
बताया गया कि 20.10.2024 तक डीएम-एसपी द्वारा मंडल कारा में 07 छापेमारी की गई। काराधीक्षक द्वारा विभिन्न चिन्हित वार्ड में 294 छापेमारी एवं कारा अधीक्षक द्वारा संपूर्ण कारा में साप्ताहिक 38 छापेमारी की गई।
विधानसभा एवं विधान परिषद प्रश्नावली/राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग/राज्य मानवाधिकार आयोग बिहार पटना से प्राप्त परिवाद पत्र से संबंधित प्रतिवेदन में कुल प्राप्त मामलों की संख्या 22, निष्पादित मामलों की संख्या 16 एवं लंबित मामलों की संख्या 06 बताई गई। इसके साथ ही भविष्य निधि एवं कब्रिस्तान की पक्की घेराबंदी एवं मंदिर चहारदीवारी निर्माण के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया।
आयुक्त द्वारा कहा गया कि भूमि विवाद को ससमय निपटाना होगा तभी समस्या का समाधान होगा। आधारभूत संरचना, फंडिंग, मैन पावर आदि की कमी को दूर करने के लिए हम सरकार से बात करेंगे। अंत में अनुमंडल पदादिकरी नवादा सदर अखिलेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक में उप विकास आयुक्त नवादा, अपर समाहर्ता नवादा, डीएसपी मुख्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/ रजौली, डीएसपी नवादा सदर/पकरीबरावां/ रजौली एवं हिसुआ, प्रभारी गोपनीय शाखा, डीसीएलआर नवादा/रजौली,अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदादिकरी नवादा सदर, प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
No comments