Header Ads

Breaking News

Nawada News : नगर भवन में भव्यता के साथ आयोजित हुआ डांडिया महोत्सव, डॉ. अनुज ने किया उद्धाटन

   


नगर भवन में भव्यता के साथ आयोजित हुआ डांडिया महोत्सव, डॉ. अनुज ने किया उद्धाटन


नवादा लाइव नेटवर्क।


नगर भवन नवादा में नवरात्रि के अवसर पर मंगलवार की शाम में भव्य डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। शहर की प्रसिद्ध कला और सांस्कृतिक संस्था सृष्टि के द्वारा यह आयोजन किया गया। आयोजन में नवादा शहर सहित जिले के विभिन्न बाजारों एवं गांवों से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और कार्यक्रम का आनंद लिया।

 


डांडिया महोत्सव का उद्घाटन शहर के जाने-माने शिक्षाविद व समाजसेवी एवं मॉडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष डॉ. अनुज सिंह ने किया। उद्घाटन समारोह में सृष्टि संस्था के साहित्य सचिव और पूर्व बैंक प्रबंधक सुरेंद्र कुमार, पत्रकार साकेत बिहारी, समाज सेवी अनिल कुमार, समाजसेवी विपिन कुमार, दिलीप कुमार आदि मौजूद थे।

  


मौके पर डॉ. अनुज ने कहा कि इस तरह का आयोजन शहर में किया जाना बहुत सराहनीय कदम है। इसमें शामिल होकर काफी खुशी हो रही है। दुर्गा पूजा के अवसर पर इस तरह का आयोजन होता रहे, हमारा सहयोग मिलता रहेगा। उन्होंने महोत्सव में भाग लेने वाले सभी माता भक्तों को शुभकामनाएं दी।

 




No comments