Bihar News : नवादा में रेल ओवर ब्रिज निर्माण कार्य का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया शिलान्यास, सांसद विवेक ठाकुर रहे मौजूद, NH 20 के रुके काम का भी हुआ शिलान्यास
नवादा में रेल ओवर ब्रिज निर्माण कार्य का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया शिलान्यास, सांसद विवेक ठाकुर रहे मौजूद, NH 20 के रुके काम का भी हुआ शिलान्यास
सांसद ने कहा : विकसित नवादा के संकल्प की ओर बढ़ते कदम है रेल_सड़क की ये परियोजना
नवादा लाइव नेटवर्क।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को बोधगया में आयोजित एक समारोह में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसमें नवादा की भी कई योजनाएं शामिल थीं।
कार्यक्रम में शामिल हुए नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि विकसित नवादा की दिशा में कई परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण हुआ, जिसमें प्रमुख था...
✓ नवादा शहर में वारिसलीगंज - नवादा रेलखंड पर रेल ओवर ब्रिज का शिलान्यास। नवादा शहर में रेलवे गुमटी पर हर रोज लगने वाली भीषण जाम से अब लोगों को जल्द मुक्ति मिलेगी।
✓ NH- 20 बख्तियारपुर-रजौली राष्ट्रीय राजमार्ग के रजौली से हरदिया तक की 4 लेन सड़क का शिलान्यास।
✓ NH- 20 बख्तियारपुर-रजौली राष्ट्रीय राजमार्ग के हसनपुर से बख्तियारपुर तक की 4 लेन सड़क का लोकार्पण।
सांसद ने कहा कि नवादा सहित पूरे बिहार के विकास की रफ्तार बढ़ाते हुए आज बोधगया से कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी के द्वारा किया गया। विकसित नवादा के संकल्प को गति प्रदान करने हेतु समस्त नवादा वासियों के तरफ से सांसद ने श्रीगडकरी जी का आभार जताया।
सांसद ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के कार्यकुशल नेतृत्व में नवादा के विकास के लिए हम कृतसंकल्पित हैं।
No comments