Nawada News : नवादा में अधेड़ की संदिग्ध मौत, 3 दिनों से थे लापता, तालाब में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
नवादा में अधेड़ की संदिग्ध मौत, 3 दिनों से थे लापता, तालाब में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बलवापर_चकवाय गांव के एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक विनय राम (45 वर्ष) पिता विशेश्वर राम बताए गए हैं।
सुनें एसडीपीओ महेश चौधरी का बयान...!
पिछले तीन दिनों पूर्व (गुरुवार) शाम से ही वे हुए लापता थे। शनिवार की सुबह गांव के पास ही तालाब में उनका शव पाया गया। चेहरे पर जख्म का निशान मिला है। जिससे मामला प्रथम द्रष्टया हादसा नहीं बल्कि हत्या का प्रतीत हो रहा है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर ली है।
इस बाबत एसडीपीओ पकरीबरावां महेश चौधरी ने जारी बयान में कहा है कि तालाब में शव पाया गया है। वारिसलीगंज थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है। एफएसएल टीम को बुलाया गया है। मृतक के चेहरे पर जख्म का निशान पाया गया है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
इधर सूत्र बताते हैं कि मृतक गुरुवार की शाम को घर से निकले थे। उसके बाद से उनका कोई अतापता नहीं चल रहा था। शुक्रवार की शाम मृतक की पत्नी कुछ महिलाओं के साथ वारिसलीगंज थाना पहुंचकर पुलिस को पति के गायब होने की जानकारी दी थी। अगली सुबह ही तालाब में शव पाया गया।
बहरहाल, मौत के पीछे का सच क्या है, पुलिस अनुसंधान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही साफ हो सकेगा। फिलहाल, विनय की मौत के बाद से घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
No comments