Modern Campus : भाषा कौशल विकास को मॉडर्न स्कूल में भाषण प्रतियोगिता आयोजित
भाषा कौशल विकास को मॉडर्न स्कूल में भाषण प्रतियोगिता आयोजित
नवादा लाइव नेटवर्क।
सीबीएसई से संबंंद्धता प्राप्त नवादा के शीर्ष स्तरीय विद्यालय मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, न्यू एरिया नवादा के बहुउद्देशीय सभागार में भाषा कौशल विकास के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह प्रतियोगिता अंग्रेजी भाषा में कक्षा 6ठी से लेकर 10वीं तक के विद्यार्थियों के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें सैकड़ो बच्चों ने भाग लिया। विद्यालय के वरिष्ठ अंग्रेजी शिक्षिका श्रुति गीति डाकुआ एवं अंजना दीक्षित के कुशल निर्देशन में यह आयोजन किया गया था।
सर्वप्रथम मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के निदेशक डॉ अनुज कुमार, प्राचार्य गोपाल चरण दास, उपप्राचार्य सुजय कुमार के द्वारा मां सरस्वती के तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता की शुरुआत की गई।
भाषण विभिन्न विषयों पर आयोजित किया गया था, जिनमें टाइम ऑफ़ वैल्यू, बेनिफिट्स ऑफ़ योगा, इंपैक्ट ऑफ़ सोशल मीडिया स्टूडेंट्स, एफिशिएंसी आफ रीसाइक्लिंग और क्लाइमेट चेंज महत्वपूर्ण था। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों के बीच अंग्रेजी भाषण कौशल का विकास करना था।
निदेशक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों के अंदर वाचन क्षमता का विकास होता है। क्लाइमेट चेंज विषय पर दशम वर्ग के विद्यार्थियों में से ऋषभ वशिष्ठ एवं तान्या कश्यप को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, प्राची को द्वितीय स्थान एवं अदिति को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
एफिशिएंसी आफ रीसाइक्लिंग विषय पर नवम वर्ग के भव्या भारती को प्रथम अदिति को द्वितीय एवं रिया को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
इंपैक्ट ऑफ़ सोशल मीडिया स्टूडेंट्स विषय में अष्टम वर्ग के जानवी कुमारी को प्रथम, आयुष कुमार को द्वितीय तथा प्रज्ञा सोनम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
बेनिफिट्स ऑफ़ योग विषय पर वर्ग सप्तम के आलोक कुमार को प्रथम ,लकी को द्वितीय और आरव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
वैल्यू ऑफ टाइम विषय पर वर्ग षष्ठ के अमन आनंद को प्रथम, शौर्य कुमार को द्वितीय तथा सान्वी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। लगभग 2 घंटे तक या भाषण प्रतियोगिता निरंतर चलता रहा।
अंत में सभी बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के अंग्रेजी शिक्षकों अंजना दीक्षित, श्रुति गीति डाकुआ, पवन कुमार, आकाश कुमार वर्मा सहित सभी शिक्षकों की सराहनीय भूमिका रही।
No comments