Header Ads

Breaking News

Nawada News : पुण्यतिथि पर श्रद्धा से याद किए गए बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर, डीएम ने किया माल्यार्पण, कांग्रेस कार्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित


पुण्यतिथि पर श्रद्धा से याद किए गए बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर, डीएम ने किया माल्यार्पण, कांग्रेस कार्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित

नवादा लाइव नेटवर्क।

संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि शुक्रवार को मनाई गई। डीएम रवि प्रकाश ने अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष सतीश कुमार मंटन के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की।

   अंबेडकर पार्क में अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ के तत्वावधान में  कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां डीएम के अलावा मनोज कुमार जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, गौरव शंकर भूमि सुधार उपसमाहर्ता नवादा सदर, राजीव कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

मौके पर रामविलाश दास कार्यकारी अध्यक्ष, बालमुकुंद कुमार, अजीत कुमार, संतोष कुमार, बरुण कुमार, गोपाल शरण, चंद्रिका मोची, कृष्णदेव दास, राजकिशोर राज, अनिल राज, अविनाश कुमार, बिजय कुमार, उमेश  कुमार, पिंकी कुमारी, बिजेंद्र कुमार, अशोक दास, गनौरी रविदास आदि उपस्थित थे।

कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

जिला कांग्रेस कार्यालय नवादा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई। जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मनटन सिंह की अध्यक्षता में सर्वप्रथम डॉ भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर फूल माला अर्पित किया गया।

 उसके बाद बाबा भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए जिलाध्यक्ष श्रीसिंह ने कहा कि बाबा साहब भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार रहे। उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। देश के लिए उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।

 मौके पर पार्टी नेताबजागेश्वर पासवान ,गायत्री देवी, महिला जिला अध्यक्ष शमा परवीन, फकरु अली अहमद, रजनीकांत दीक्षित , अजीत कुमार, पिछडा अध्यक्ष मुकेश कुमार ,व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, रामआशीष कुमार, सत्येंद्र कुमार मोहम्मद अलीमुद्दीन, समुद्दीन,प्रवीण कुमार ,पप्पू सिंह, सकलदेव प्रसाद ,रोशन कुमार, रवीश कुमार यादव आदि मौजूद थे।

  

No comments