Header Ads

Breaking News

Sports News : बी डिवीज़न क्रिकेट लीग सत्र 2024 -25 का आगाज 29 दिसंबर से, तैयारियां पूरी

 


बी डिवीज़न क्रिकेट लीग सत्र 2024 -25 का आगाज 29 दिसंबर से, तैयारियां पूरी

नवादा लाइव नेटवर्क।

 जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा के कार्यालय में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यसमिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिला क्रिकेट लीग बी डिवीजन 2024 -25 की शुरुआत 29 दिसंबर को होगा।

साथ ही साथ यह निर्णय लिया गया कि लीग मुकाबला कादिरगंज के आती उच्च विद्यालय मैदान एवं नारदीगंज उच्च विद्यालय के मैदान में खेला जाएगा। बी डिवीजन में कुल 6 टीम को रखा गया है, जिसमें भगत सिंह क्रिकेट क्लब ,बोल बम क्रिकेट क्लब ,युवराज क्रिकेट क्लब, प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब, रजौली क्रिकेट क्लब और एमआई स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब शामिल है, जिन्हें एक ही ग्रुप में रखा गया है और सभी टीम एक दूसरे से भिडेगी। 

बी डिवीजन के लीग में कुल 15 लीग मैच खेले जाएंगे।जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनीष आनंद ने बताया कि सभी मुकाबला 40 ओवर के खेले जाएंगे और बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को जिला क्रिकेट टीम के लिए आयोजित कैम्प में  शामिल किया जाएगा।

 टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष मनीष गोविंद ने बताया कि लीग शुरू होने के पहले 27 दिसंबर 2024 तक सभी क्लब अपने अधिकतम 20 खिलाड़ियों की सूची जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा के कार्यालय में अविलम्ब जमा कर देंगे।

 इस बैठक में अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई लेकिन प्रमुखता से बी डिवीजन की तैयारी का समीक्षा किया गया जिसमें जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा के उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, संयुक्त सचिव सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडे, क्लब प्रतिनिधि अरुण यादव, खिलाड़ी प्रतिनिधि के रूप में राजेश कुमार, श्याम देव मोदी, सुभाष प्रसाद, अमित कुमार नयन, सुनील कुमार आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। 

इसके साथ जिला क्रिकेट लीग बी डिवीजन के दोनों निर्धारित मैदान नारदीगंज उच्च विद्यालय मैदान के वेन्यू इंचार्ज बबलू वर्मा, जबकि आती उच्च विद्यालय कादिरगंज मैदान के वेन्यू इंचार्ज अमित वर्मा को बनाया गया।

No comments