Crime News : रिवॉल्वर की नोंक व्यवसायी से लूट लिए 3 लाख रुपये, नवादा_पकरीबरावां स्टेट हाइवे पर घटना को 4 बदमाशों ने मिलकर दिया अंजाम
रिवॉल्वर की नोंक व्यवसायी से लूट लिए 3 लाख रुपये, नवादा_पकरीबरावां स्टेट हाइवे पर घटना को 4 बदमाशों ने मिलकर दिया अंजाम
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा_पकरीबरावां स्टेट हाइवे 8 पर शनिवार 25 दिसंबर को 4की संख्या में रहे बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर एक व्यवसायी से लगभग तीन लाख रुपये लूट लिया। कादिरगंज थाना इलाके के माया बीघा के पास वारदात को अंजाम दिया गया।
सूचना बाद कादिरगंज थानाध्यक्ष श्रवण कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच_पड़ताल किया। दिन के उजाले में दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।
बताया जाता है कि गया के गुरुद्वारा रोड निवासी व्यवसायी संजय प्रसाद के पुत्र प्रीतम कुमार वारिसलीगंज से तगादा में प्राप्त करीब 3 लाख रुपये लेकर वापस लौट रहे थे। रास्ते में माया बीघा के पास बदमाशों ने प्रीतम की बाइक रोकबाकर रुपये लूटकर फरार हो गए।
पीड़ित प्रितम ने बताया कि दो-तीन व्यवसायियों से पैसा कलेक्शन कर वारिसलीगंज से नवादा की ओर आ रहे थे, तभी बदमाशों ने कादिरगंज थाना क्षेत्र के माया बिगहा गांव के आसपास उन्हें रोककर पास में रहे लगभग 3 लाख रुपये लूट लिए।
घटना के बाद पीड़ित व्यवसायी ने डायल-112 की पुलिस को सूचना दी। डायल-112 की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। इसके बाद स्थानीय थाना को भी सूचना दी गई।
प्रीतम ने बताया कि वह वारिसलीगंज बाजार से दो-तीन व्यवसायियों से पैसा लेकर लौट रहे थे, तभी उक्त गांव के समीप अचानक घटना घटी। दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए उनकी बाइक को रोक दिया। रिवाल्वर का भय दिखा हुए इसके बाद बदमाशों नेरुपये भरा थैला छीन लिया।
इस संबंध में कादिरगंज थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि प्रीतम कुमार के अनुसार लगभग 2 लाख 96 हजार रुपये की लूट की गई है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। दिनदहाड़े लूट की इस वारदात ने पुलिस गश्ति पर सवाल खड़ा कर दिया है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों के संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है।
No comments