Crime News : आभूषण दुकान का शटर काटकर चोरों ने लाखो की संपत्ति पर किया हाथ साफ, मामले की जांच में जुटी पुलिस
आभूषण दुकान का शटर काटकर चोरों ने लाखो की संपत्ति पर किया हाथ साफ, मामले की जांच में जुटी पुलिस
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के पकरीबरावां बाजार में पकरीबरावां-वारिसलीगंज पथ पर बड़ी तालाब गेट के समीप स्थित एक आभूषण दुकान श्रीराम ज्वेलर्स को निशाना बनाया। दुकान का शटर काटकर अंदर प्रवेश किया और तिजोरी तोड़कर नकद रुपए सहित लाखों मूल्य के सोना_चांदी पर हाथ साफ कर दिया।
दुकान मालिक श्रीराम कुमार ने बताया कि वह अन्य दिनों की तरह शुक्रवार की शाम को अपनी दुकान बंदकर घर चले गए। शनिवार की सुबह किसी ने मोबाइल पर सूचना दिया कि उनके दुकान का शटर टूटा हुआ है। जिसके बाद दुकान पहुंचकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की।
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उनके दुकान में ग्राहक द्वारा एडवांस में दिया गया डेढ़ लाख नगद, 8 किलो चांदी तथा 70 ग्राम सोना रखा था, जिसकी चोरी की गई।
सूचना के बाद थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव एवं एसआई अभिषेक कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की।
थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारी को सूचित करते हुए एफएसएल की टीम एवं डॉग स्क्वायड को भी घटना स्थल पर बुलाया। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि दुकान में सीसीटीवी लगा हुआ नहीं था, फिर भी पुलिस आसपास के सभी दुकानो में लगे सीसीटीवी फुटेज को देख रही है। चोर जहां कहीं भी छुपे होंगे, उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस तकनीकी अनुसंधान का सहारा ले रही है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी अभिनय धीमन स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद थानाध्यक्ष और एसडीपीओ महेश चौधरी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने दुकानदार से भी पूछताछ की।
बता दें कि हाल के दिनों में आभूषण दुकान में चोरी की यह दूसरी बड़ी घटना है। इसके पूर्व हिसुआ बाजार में में भी एक आभूषण दुकान को चोरों ने पूरी तरह से खंगाल दिया था। चोरों तक पहुंचना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।
No comments