Nawada News : एडीएम, पीजीआरओ संजय कुमार का आकस्मिक निधन, श्रद्धांजलि देने उनके गांव पहुंचे डीएम रवि प्रकाश, समाहरणालय में भी शोकसभा आयोजित
एडीएम, पीजीआरओ संजय कुमार का आकस्मिक निधन, श्रद्धांजलि देने उनके गांव पहुंचे डीएम रवि प्रकाश, समाहरणालय में भी शोकसभा आयोजित
नवादा लाइव नेटवर्क।
बिहार प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा के पद पर कार्यरत संजय कुमार का आकस्मिक निधन 21 फरवरी 2025 की शाम को मेदांता अस्पताल, पटना में हो गया।
सूचना पर 22 फरवरी को जिलाधिकारी नवादा रवि प्रकाश सहित जिले के कई पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उनके पैतृक आवास गया जिले के वजीरगंज स्थित तरवां गांव पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके साथ ही समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी की उपस्थिति में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
शोकसभा में जिलाधिकारी ने कहा कि वे कार्य के प्रति समर्पित व्यक्ति थे और पूरी लगन व निष्ठा भाव से कार्य करते थे। उनके आकस्मिक निधन से जिला प्रशासन को काफी क्षति पहुंची है। इनके निधन से पदाधिकारी/कर्मचारी संवर्ग में हुई क्षति की पूर्ति असंभव है। ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी दिवंगत आत्मा को शांति दे एवं दुःख की इस घड़ी में उनके शोक संतप्त परिवार को शक्ति प्रदान करें।
शोक सभा में अपर समाहर्त्ता नवादा, गोपनीय शाखा प्रभारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला कला एवं सांस्कृतिक पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी एवं समाहरणालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।
No comments