Nawada News : चैत्र नवरात्रि के महाष्टमी पर नवादा में जागरण कार्यक्रम बना आकर्षण
चैत्र नवरात्रि के महाष्टमी पर नवादा में जागरण कार्यक्रम बना आकर्षण
माल गोदाम रोड में समाजसेवी डॉ अनुज ने फीता काटकर किया मंच का उद्घाटन
नवादा लाइव नेटवर्क।
चैत्र नवरात्रि के अवसर पर महा अष्टमी के दिन नवादा के अलग-अलग स्थान पर देवी जागरण का आयोजन किया गया। इस कड़ी में नवादा नगर के माल गोदाम रोड स्थित दुर्गा पूजा समिति के द्वारा जागरण संध्या का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि नवादा के प्रख्यात शिक्षाविद् ,समाजसेवी डॉ अनुज सिंह शामिल होकर जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उद्घाटन के पूर्व समिति के सदस्यों के द्वारा मुख्य अतिथि को माता के चरणों में चढ़ाई हुई चुनरी देकर सम्मानित किया गया।
बता दें की नवरात्रि पर मां भवानी के पूजनोत्सव की धूम है। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डॉ अनुज ने कहा कि ने कहा कि नवरात्र खुशियों की सौगात लेकर आता है। दुर्गा शक्ति का प्रतीक है। जब-जब संसार में अत्याचार बढ़ा तब तब देवताओं ने मिलकर शक्ति को जगाया और शक्ति पूंज को अवतरित किया। चैत्र नवरात्रि का उतना ही महत्व है जितना की शारदीय नवरात्र का है।
उन्होंने अपने संबोधन में नवादा क्षेत्र के लोगों के कल्याण लिए दीर्घायु एवं स्वास्थ्य की मंगल कामना की। उन्होंने इस शानदार जागरण के लिए समिति के सदस्यों को भी धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज भरे हर्ष की बात है कि नवरात्र के अवसर पर आयोजित जागरण कार्यक्रम में हमें आमंत्रित किया गया। यह जागरण हमारे भारतीय संस्कृति का एक हिस्सा है जिसके द्वारा हम ताकि भक्तों को भक्ति में डूबने का आनंद प्राप्त होता है। इस आमंत्रण के लिए मैं तमाम समिति के सदस्यों का आभारी हूं और मां दुर्गा से सब के खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं। यह मेरा सौभाग्य है कि इस पवित्र मां जगदंबा की प्रांगण में हमें सेवा करने का अवसर प्रदान किया गया।
जागरण में समाजसेवी अनिल कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार साकेत बिहारी ने भी शिरकत किया। जागरण में आसपास के मोहल्ले से आए हुए हजारों भक्तों ने पूरी रात माता की गीतों पर भवविभोर होते दिखे। अंत में जागरण की आरती के बाद जगदंबा सबों का कल्याण करें ऐसी बातें मॉडर्न समूह के अध्यक्ष ने कही।
मौके पर समाजसेवी महेश प्रसाद कुशवाहा, पसई निवासी समाजसेवी अनिल कुमार सिंह, अधिवक्ता अरविंद कुमार, अवधेश कुमार सिंह ,कमलेश कुमार, आशीष कुमार, सुजीत कुमार, राजू कुमार, भूषण कुमार, उपेंद्र रजक,डॉ संजय कुमार,पूर्व मुखिया महेश कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
No comments