Header Ads

Breaking News

Sports News : मॉडर्न कप क्रिकेट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 अंसार नगर का कब्जा, फाइनल में मिर्जापुर को 28 रनों से हराया



मॉडर्न कप क्रिकेट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 अंसार नगर का कब्जा, फाइनल में मिर्जापुर को 28 रनों से हराया

चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिला 51000 नगद पुरस्कार

नवादा लाइव नेटवर्क।

मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, कुंती नगर, नवादा के खेल मैदान में आयोजित मॉडर्न क्रिकेट लीग का विजेता अंसार नगर की ते बनी। जिला स्तरीय टूर्नामेंट मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा के सौजन्य से आयोजित किया गया था, जिसमें नवादा जिले के एक से बढ़कर एक कुल 16 टीमें भाग ली थी। 

शनिवार को फाइनल मुकाबला नवादा नगर के मिर्जापुर एवं अंसार नगर टीम के बीच खेला गया। जिसमें टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अंसार नगर की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 07 विकेट के नुकसान पर कुल 160 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। अंसार नगर की तरफ से सुमन यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 7 चौके 6 छक्के की मदद से 34 गेंद में 74 रन बनाए। मिर्जापुर की तरफ से गेंदबाजी में रवि कुमार ने अपने टीम के लिए तीन विकेट चटकाए। 


जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मिर्जापुर की टीम के खिलाड़ी शुरू से सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे थे। उनकी टीम की तरफ से सबसे अधिक कुमार मिथुन ने 54 रनों का योगदान दिया। हालांकि, मिर्जापुर की टीम निर्धारित 12 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना पाई। परिणाम स्वरुप अंसार नगर 28 रनों से जीत कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। 

इस अवसर पर विजेता एवं उपविजेता टीम को मॉडर्न शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ अनुज के हाथों सम्मानित किया गया। विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 51000 का नगद पुरस्कार एवं उपविजेता टीम को 25000 का पुरस्कार दिया गया।

 इस अवसर पर अनुज ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे लिए बहुत ही लाभदायक हैं। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य केवल खिलाड़ियों को खेल का अवसर देना ही नहीं, बल्कि यहां के होनहार खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मदद करना भी है।


 ”उन्होंने आगे बताया कि टूर्नामेंट के टॉप पांच खिलाड़ियों को प्रोफेशनल क्रिकेट में मौका दिया जाएगा, ताकि वे अपनी प्रतिभा को और निखार सकें और उच्च स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। हम इस प्रतियोगिता के द्वारा नवादा के खिलाड़ियों को और ऊपर ले जाने का काम करेंगे। खेल हमें जीवन में अधिक अनुशासित, धैर्यवान, समयबद्ध और विनम्र बनाता है। यह हमें जीवन में सभी कमजोरियों को हटाकर आगे बढ़ना सिखाता है। यह हमें बहादुर बनाता है, और खुशी का अहसास देता है। यह हमें टीम भावना सिखाता है, जिससे कठिन परिस्थितियों और सभी समस्याओं से आसानी से एक साथ मिल कर निपटने मे सहायता मिलती है। उन्होंने इस टूर्नामेंट के संचालन के लिए मॉडर्न क्रिकेट अकादमी के कोच राकेश रंजन को धन्यवाद दिया।

 अंत में बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब सुमन यादव को मुख्य अतिथि के द्वारा दिया गया। मिर्जापुर के कुमार मिथुन को बेस्ट बल्लेबाज एवं रवि कुमार को बेस्ट गेंदबाज का खिताब दिया गया। मैच के संचालन में मॉडर्न क्रिकेट अकादमी के कोच ,रणजी खिलाड़ी राकेश रंजन, मनीष पांडेय,नीतीश कुमार, खेल शिक्षिका कल्पना कुमारी सहित अकादमी के सभी खिलाड़ियों की सराहनीय भूमिका रही।

No comments